Assembly By Election: 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव बना प्रतिष्ठा का विषय, नीतीश ने किया क्षेत्र का दौरा तो तेजस्वी ने ठोका ये दावा

बिहार (Bihar) में विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-elections) के लिए वैसे तो अभी कई महीने शेष रह गए हैं। लेकिन विधानसभा के उपचुनान को लेकर बिहार में अभी से राजनीति (Bihar Politics) गरमाई हुई नजर आ रही है। राज्य में तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) अभी से दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए दावा ठोक दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि उपचुनाव में इन दोनों विधानसभा सीटों को राष्ट्रीय जनता दज ही जीतेगी। तेजस्वी यादव ने स्टेज से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि जैसे बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में राजद (RJD) आई। उसी तरह उपचुनाव के दौरान दोनों सीटों पर कब्जा जमाकर सरकार को जबाब देगी।
तेजस्वी यादव कुशेश्वरस्थान गए थे और वहां तेजस्वी यादव ने पूजा अर्चना की। साथ ही तेजस्वी यादव ने कुशेश्वरस्थान को विकसित करने व बाढ़ से निजात दिलाने का आश्वासन दिलाया था। इनसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने भी तारापुर का दौरा करके वहां की स्थितियों का जायजा लिया था। जदयू (JDU) हर हाल में उपचुनाव के दौरान सीटिंग दोनों विस सीटों को एक बार फिर से हासिल करने का प्रयास करेगी। वहीं तेजस्वी यादव ने तंजिया लहजे में कहा कि सीएम नीतीश कुमार अभी से कुशेश्वर स्थान का दौरा कर रहे हैं। लेकिन इससे किसी प्रकार का लाभ होने वाला नहीं है।
विधायकों के निधन के बाद रिक्त हुई हैं दोनों सीट
आपको बता दें दरभंगा का कुशेश्वर स्थान और मुंगेर की तारापुर दोनों विधानसभा सीटें विधायकों के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त हुई हैं। बीते 19 अप्रैल को तारापुर से जदयू के एमएलए एवं पूर्व मंत्री मेवा चौधरी का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया और यह सीट रिक्त हो गई। दूसरी ओर दरभंगा जिले की कुशेश्वर स्थान के विधायक शशि भूषण हजारी का निधन हो गया। जिससे यह विधानसभ सीट रिक्त हो गई है। वहीं जदयू नेता नीतीश कुमार ने दोनों ही इलाकों में अभी से दौरे करने प्ररारंभ कर दिए हैं।
जदयू के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई दोनों सीटें
तारापुर व कुशेश्वर स्थान की विधानसभा सीटों के लिए होना वाला उपचुनाव अभी से प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। विपक्षी नेता तेजस्वी लगातार वर्तमान सरकार पर गड़बड़ी से प्रदेश में सरकार बनाने का आरोप जड़ते रहे हैं। वैसे राज्य में एनडीए गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार चल रही है। लेकिन जदयू के तीसरे नंबर पर आने को लेकर भी प्रश्न खड़े हो गए हैं। ये दोनों विस सीट जदयू कोटे की हैं। इसलिए जदयू हर कीमत पर इन दोनों सीटों को जीतना चाहेगी। जदयू को यह भी मालूम है कि सियासत में दो सिटिंग सीटें हार जाने का मैसेज क्या होगा। दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने अभी से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर दोनों सीटों पर कब्जा जमाने के लिए रणनीति बनानी प्ररारंभ कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS