बाढ़ राहत शिविर में बेटी के जन्म लेने पर 15 हजार, बेटे पर मिलेंगे इतने रुपये: सीएम नीतीश कुमार

बाढ़ राहत शिविर में बेटी के जन्म लेने पर 15 हजार, बेटे पर मिलेंगे इतने रुपये: सीएम नीतीश कुमार
X
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के खगड़िया और भागलपुर जिलों में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे। सीएम नीतीश ने भागलपुर में कहा कि आपदा पीड़ितों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही सीएम ने कहा कि बाढ़ राहत शिविर में बेटी होने पर 15 हजार और बेटा होने पर 10,000 रुपये परिजनों को दिया जाएगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) इन दिनों राज्य में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) खगड़िया (Khagaria) और भागलपुर (Bhagalpur) में बाढ़ ग्रस्त इलाकों (flood prone areas) में पहुंचे। जहां सीएम नीतीश ने बाढ़ पीड़ित लोगों (flood victims) की समस्याओं से रूब रू भी होते हुए नजर आए।

भागलपुर में बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात करते वक्त सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। बाढ़ प्रभावित लोगों की हर परेशानी का हल बिहार सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए घर, चिकित्सा व भोजन समेत तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साथ ही सीएम ने भरोसा दिया कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जो परिवार फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से उनको बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से निकाल कर राहत शिविर में पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों पर खास ध्यान दे रही है।

इस सीएम नीतीश कुमार गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश जारी किया। साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि यदि बाढ़ राहत शिविर में बेटा जन्म लेता होता है तो 10 हजार रुपये व बेटी होने पर सरकार की ओर 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने भरोसा दिया कि बाढ़ पीड़ितों की हर स्थिति में जरूरी मदद सरकार करेगी।

सीएम नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के नवगछिया में बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाई जा रही सामुदायिक रसोई का भी जायजा लिया। सीएम द्वारा निरीक्षण करते वक्त की एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमें सीएम नीतीश कुमार राहत शिविर में लोगों से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की हर जरूरी मदद की जाएगी। सीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ित प्रति परिवार को सरकार की ओर से 6 हजार रुपये की मदद तो दी ही जाती है। लेकिन जरूरी होने पर अलग से भी मदद की जाएगी।

सीएम नीतीश कुमार ने इस्माइलपुर से जहान्वी चौक तक हर वर्ष बांध टूट जाने व करोड़ों रुपये के बंदरबांट होने सवाल पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि बांध को पक्का करने व स्थायी हल के लिए पटना में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रणनीति बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बाढ़ प्रभावित लोगों की पीड़ा को समझने के लिए उनके बीच आए हैं। साथ ही सीएम ने का कि नवगछिया से उनका खास लगाव है। सीएम नीतीश कुमार ने शिविर में रह रही एक महिला की समस्याएं भी सुनी। इसके बाद सीएम ने डीएम को निर्देश दिया कि उक्त महिला के परिवार को बाढ़ के पानी से बाहर निकालकर हर जरूरी सहायता की जाए।

सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को खगड़िया में भी बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे। जहां सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले परबत्ता के उच्च विद्यालय भरतखंड खगड़िया स्थिति बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार सामुदायिक रसोई में भी पहुंचे। जहां महिलाएं भोजन कर रही थी। सीएम ने उन महिलाओं से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं समझीं। यहां पर सीएम नीतीश ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। सीएम नीतीश कुमार ने उच्च विद्यालय भरतखंड खगड़िया स्थिति बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने के बाद बाढ़ पीड़ित महिलाओं को साड़ियों का वितरण भी किया। साथ ही महिलाओं की तमाम तरह की समस्याएं सुनी।

Tags

Next Story