मेदांता अस्पताल का उद्घाटन कर सीएम नीतीश बोले - यहां गरीबों के लिए 25 फीसदी बेड आरक्षित, मिलेंगी ये सुविधाएं

मेदांता अस्पताल का उद्घाटन कर सीएम नीतीश बोले - यहां गरीबों के लिए 25 फीसदी बेड आरक्षित, मिलेंगी ये सुविधाएं
X
बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार ने जयप्रभा मेदांता अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि इस अस्पताल में 25 फीसदी बेड गरीबों के लिए आरक्षित हैं। ये भी कहा कि यहां सरकारी कर्मियों को भी उपचार कम रेट पर मिलेगा।

बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish KUmar) ने पटना में जयप्रभा मेदांता अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल (Patna Jayaprabha Medanta Hospital) में 25 फीसदी बेड गरीबों के लिए आरक्षित किए गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर जो तय शुल्क हैं, उसी शुल्क के मुताबिक इस अस्पताल में मरीजों का उपचार किया जाएगा। सीएम नीतीश ने कहा कि सरकारी कर्मियों को भी इस अस्पताल में कम रेट पर उपचार मिलेगा। इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण चाहते थे कि यहां कैंसर का अस्पताल हो। इस वजह से हमने डॉ. नरेश त्रेहान से बातचीत की है और जल्द-से-जल्द कैंसर का उपचार भी इस अस्पताल में यहां कराने के लिए कहा है।

सीएम नीतीश कुमार शनिवार को पटना में जयप्रभा मेदांता अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस अस्पताल में कैंसर को छोड़कर अन्य सभी रोगों का उपचार इस अस्पताल में शुरू हो गया है। अस्पताल का निरीक्षण भी हमारे द्वारा किया गया है। जो काफी अच्छा है। सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि निजी अस्पताल के तौर पर मेदांता अस्पताल का देश में बहुत नाम है। देश में विभिन्न स्थानों पर मेदांता अस्पताल खोले गए हैं।

सीएम नीतीश ने कहा कि ये काफी राहत की बात है कि पटना में भी मेदांता अस्पताल शुरू हो गया। इसके बाद बिहार के लोगों को भी इस अस्पताल में उपचार की बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगी। सीएम नीतीश ने बताया कि इसके लिए काफी पहले से कोशिशें चल रही थीं। उन्होंने जयप्रभा अस्पताल खोलने की शुरुआत साल 1979 में की गई थी। जो लोकनायक जयप्रकाश नारायण की इच्छा थी कि बिहार की राजधानी पटना में कैंसर का अस्पताल होना चाहिए। साल 2005 में जब हमलोगों को कार्य करने का मौका मिला तो हमने इस पर काफी विचार-विमर्श किया।

मेदांता अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मेयर सीता साहू समेत स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Tags

Next Story