जमुई: नौका विहार कर बोले नीतीश कुमार, पर्यटकों के लिये कैंटीन समेत ये सभी सुविधाएं कराएंगे उपलब्ध

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को जमुई जिला के चकाई प्रखंड के महावीर वाटिका जैव विविधता उद्यान, माधोपुर का प्ररिभ्रमण किया। यहां सीएम नीतीश कुमार को डीएफओ सत्यजीत कुमार ने महावीर जैव विविधता उद्यान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्ररिभ्रमण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से भी बातचीत की। नीतीश कुमार ने बताया कि महावीर वाटिका जैव विविधता उद्यान में कई प्रकार के पौधे लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सुन्दर वाटिका है। नीतीश कुमार ने कहा कि लोग यहां आकर इन सभी पौधे के बारे में जानेंगे और उद्यान में प्राकृतिक छटा का आनंद प्राप्त कर पाएंगे। इस सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महावीर कुंड का और विस्तारीकरण करें। जिससे इस वाटिका में बरसात का पानी अधिक से अधिक संरक्षित किया जा सके।
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जमुई में नवनिर्मित पक्षी संचेतना केंद्र, महावीर वाटिका, के उद्घाटन समारोह में की शिरकत। pic.twitter.com/oXQBRDRo2t
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) January 16, 2021
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विस्तारीकरण के बाद महावीर कुंड और बेहतर और सुंदर दिखेगा। उन्होंने कहा कि इस उद्यान में पक्षियों के लिये भी आश्रय की व्यवस्था करें। पर्यटकों के लिये यहां एक कैंटीन की भी व्यवस्था करें। इस वाटिका में सुबह से शाम तक ही पर्यटकों के लिये घूमने के लिये व्यवस्था रखे जाने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि रात में वाटिका में परिभ्रमण ना हो इसका ख्याल रखें। नीतीश कुमार ने मियावाकी मॉडल के तहत लगाये गये पौधों की। उन्होंने कहा कि इस वाटिका के एक खंड में पंचवटी भी लगायें। इस दौरान नीतीश कुमार यहां नौका विहार का आनंद भी लेते हुये नजर आए।
परिभ्रमण के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और विधायक सुमित कुमार सिंह समेत अन्य विधायक एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS