JDU विधायक हजारी का अचानक निधन, सियासी गलियारों में छाई शोक की लहर

बिहार (Bihar) में दरभंगा (Darbhanga) के कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू के विधायक शशिभूषण हजारी का निधन (JDU MLA Shashibhushan Hazari passes away) हो गया है। गुरुवार को शशिभूषण हजारी ने अंतिम सांस ली। जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के अचानक निधन से बिहार में सियासी (politics in bihar) गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। कहा जा रहा है कि वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे।
बताया जा रहा है कि शशिभूषण हजारी काफी टाइम से हेपेटाइटिस बी की बीमारी से पीड़ित थे। कुछ दिनों से शशिभूषण हजारी का दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार को इलाज के क्रम में ही शशिभूषण हजारी की मौत हो गई। शशिभूषण दरभंगा के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते थे। बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष व जदयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी समेत कई नेताओं ने शशिभूषण हजारी के निधन पर शोक जाहिर किया है।
लगातार तीसरी बार विधायक बने थे शशिभूषण हजारी
बताया जा रहा है कि शशिभूषण हजारी की अपने विधानसभा इलाके में गहरी पकड़ रही है। इस वजह से उन्होंने लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर अपनी हैट्रिक पूरी की। शशिभूषण हजारी ने 2010 में भाजपा के टिकट से चुनाव में जीत हासिल की थी। बाद में वे भाजपा को छोड़कर जदयू में आए थे। फिर उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा। दस दौरान वह दूसरी बार जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। इसके बाद शशिभूषण हजारी ने 2020 के चुनाव में भी अपनी जीत को बरकार रखा। सबसे ज्यादा चर्चा में हजारी उस वक्त आए थे कि जब 2010 में पहली बार भाजपा (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़कर उन्होंने एलजेपी के दिवंगत नेता रामचंद्र पासवान को हराया था।
कुशेश्वरस्थान से विधायक शशिभूषण हजारी के निधन पर मुख्यमंत्री @NitishKumar ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) July 1, 2021
राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा अन्तिम संस्कार। pic.twitter.com/wsOVlVGoID
सीएम नीतीश ने विधायक के निधन पर जताया शोक
जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी ओर से शोक जाहिर किया। सीएम ने अपने शोक संदेश में लिखा कि हमने एक कुशल राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी खो दिया है। वहीं बिहार सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि विधायक का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS