Terrorism: सीएम नीतीश बोले-आतंक से लड़ने के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएं

Terrorism: सीएम नीतीश बोले-आतंक से लड़ने के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएं
X
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा लोगों की हत्याएं की जा रही हैं। इस घटनाओं पर लोगों का गुस्सा चरम पर है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने नसीहत दी है कि आतंक के खिलाफ और मजबूती से लड़ा जाना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बीते दिनों में आतंकवादियों ने हमला (terrorists attacked) कर बिहार के कई लोगों की हत्या (Killing of people of Bihar) कर दी है। इसको लेकर बिहार (Bihar) की सियासत समेत आम जनमानस में काफी गुस्सा है। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को आतंकी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए और भी मजबूती और बुलंदी के साथ कार्य करना होगा। सीएम नीतीश ने कहा कि ऐसी वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आतंक को लेकर सरकार को लगातार अलर्ट रहने की आवश्यकता है।

आपको बता दें बीते दिन जनता के दरबार में सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा बिहार के मजदूरों की हत्या कर दिए जाने के मामले पर मीडिया कर्मियों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। वहीं आतंकवादियों की ओर से बाहर के लोगों को कश्मीर छोड़ देने की चेतावनी दिए जाने के प्रश्न पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह की चेतावनी देने का किसी को हक नहीं है। जम्मू-कश्मीर समेत पूरा एक देश है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भी देश का हिस्सा है। चेतावनी देने वाले आतंकवादियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर प्रशासन को सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए। जिससे कि भविष्य में भी कोई इस तरह की घटना को अंजाम ना दे पाए।

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि बीती शाम को मामले की सूचना मिलते ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बाताचीत की थी। उस वक्त मनोज सिन्हा ने सीएम नीतीश को भरोसा दिया था कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं को लेकर पूर्ण रूप से अलर्ट है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Tags

Next Story