सीएम नीतीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, मोदी मंत्रिमंडल में JDU के शामिल होने पर कही ये बात

सीएम नीतीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, मोदी मंत्रिमंडल में JDU के शामिल होने पर कही ये बात
X
बिहार में आज सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित सर्वेक्षण किया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को इससे निपटने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। वहीं सीएम ने मोदी मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने पर सब कुछ आरसीपी सिंह से पूछ लेने के लिए कह दिया।

मोदी मंत्रिमंडल (Modi cabinet) में जदयू (JDU) के शामिल होने की चर्चा काफी तेज है। केंद्रीय कैबिनेट विस्तार (Union Cabinet Expansion) में जदयू से कौन-कौन सांसद मंत्री बनेंगे इस पर अटकलें लगाए जा रहे हैं। जानकारी है कि जदूय कोटे से पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) और सांसद ललन सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वहीं बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मोदी कैबिनेट में जदयू की भागीदारी पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को दौरा करने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त सीएम नीतीश कुमार ने मोदी मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने पर कहा कि हमने कुछ माह पहले ही आरसीपी सिंह को जदयू के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी थी। यदि इसको लेकर कोई फार्मूला तय हुआ है तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। इस संबंध में आरसीपी सिंह ही बात करें व पूछ लीजिए। वहीं उन्होंने कहा कि जदयू मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा, ऐसी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जो कुछ चाहेंगे, वो ही होगा। सीएम ने ये भी कहा कि उन्हें सूचना नहीं है कि कब मोदी कैबिनेट का विस्तार हो रहा।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि आज हमने बाढ़ प्रभावित 5 जिलों का दौरा किया है। कल राज्य में तीन और जिलों का दौरा करेंगे। आज चंपारण और तिरहुत का दौरा किया, बुधवार को मिथिलांचल में जाएंगे। निरीक्षण करने के बाद पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। आपको बता दें उत्तर बिहार में कई जिले बाढ़ग्रस्त हैं। तिरहुत व मिथिलांचल में बाढ़ कहर बरपा रही है।

Tags

Next Story