4 किलोमीटर लंबा बनेगा तटबंध, लोगों को कमला समेत 3 नदियों के जल से मिलेगी निजात, सीएम नीतीश ने कही ये बातें

4 किलोमीटर लंबा बनेगा तटबंध, लोगों को कमला समेत 3 नदियों के जल से मिलेगी निजात, सीएम नीतीश ने कही ये बातें
X
बिहार के दरभंगा जिले में लोगों को बाढ़ से मुक्ति दिलाने के लिए नया तटबंध बनने जा रहा है। यह चार किलोमीटर लंबा होगा। इसके बाद कमला, बागमती और कोसी नदी के पानी से आने वाली बाढ़ से लोगों को निजात मिल जाएगा। इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दे दिए हैं।

बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) जिले में कमला और बगमती नदियों के बीच 4 किलोमीटर लंबा नया तटबंध (embankment) बनने जा रहा है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कमला व बागमती और कोसी नदी के पानी से आने वाली बाढ़ से स्थानीय लोगों को मुक्ति (flood relief) मिल जाएगी। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan Embankment) के निकट इस तटबंध का निर्माण होगा। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मीडिया कर्मियों से बात करते वक्त कहा कि इस तटबंध का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां के निवासियों को काफी राहत मिल जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने ये भी बताया कि इस योजना को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है।

कुशेश्वरस्थान में सीएम नीतीश कुमार ने ये भी बताया कि इस क्षेत्र में वर्ष में करीब छह माह तक पानी भरा रहता है। तटबंध बन जाएगा तो यहां के लोगों को 3 नदियों के पानी से निजात मिल सकेगी। आपको बता दें कमला नदी के बाएं तटबंध और बागमती नदी के दाएं तटबंध के बीच में चार किलोमीटर का अंतर है। कोसी नदी का पानी भी इस गैप में पहुंच जाता है। यहां चार किलोमीटर लंबा तटबंध बन जाने के बाद कमला समेत इन तीनों नदियों के पानी से लोगों को निजात मिल जाएगी।

सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को मधुबनी और दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रहे। सबसे पहले सीएम नीतीश हवाई सफर करके दरभंगा पहुंचे। यहां से सीएम नीतीश एनडीआरएफ की बोट में सवार होकर कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड स्थित ग्राम सहोरवा, अदलपुर समेत अन्य जगहों पर पहुंचे। इन जगहों पर सीएम ने बाढ़ से हालातों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम नीतीश ने बाढ़ पीड़ित लोगों से बातचीत की। साथ ही उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। यहां पर खामिया नजर आने पर सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

Tags

Next Story