'बेटे की चाह में बेटियां पैदा करते रहे' बात को मजाक में बोला: सीएम नीतीश कुमार

Bihar Assembly: पटना में आज विधानसभा सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार ने एक दूसरे के खिलाफ हमले बोले। इसके बाद दोनों ही नेताओं ने बिधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुये अपनी बातों पर सफाई दी है। पटना स्थित विधानसभा परिसर में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने तो 'बेटे की चाह में बेटियां पैदा करते रहे' बयान को पूर्व में मजाक में बोल दिया था। नीतीश कुमार ने कहा कि वे उस समय प्रजन्न दर को लेकर बात करते रहे थे। उसी समय मजाक में कोई बात कह दिए थे।
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि लेकिन कुछ लोग लोग तो खुद ही अपने बारे में सोचते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि मतलब एक बात तो समझ लिए कि लोगों को ये भावना होती है। इस दौरान नीतीश कुमार का इशारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर रहा। आपको बता दें, सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार-प्रसार के दौरान एक सभा में 'बेटे की चाह में बेटियां पैदा करते रहे' बयान दिया था। इस को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज स्वयं और अपने माता-पिता से जोड़कर नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोला।
नीतीश कुमार बोले- बिहार में एनडीए को इधर से उधर नहीं कर सकता कोई
सीएम नीतीश कुमार ने आज विधानसभा परिसर में इशारों-इशारों में राजद प्रमुख लालू यादव के खिलाफ भी वार किया। नीतीश कुमार ने कहा कि यहां पर तो कोई लाख चाहेगा तो भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 'NDA' में किसी को इधर से उधर नहीं कर सकता है। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सरकार बनाने के लिये बहुमत के लिए 122 सीटें होनी चाहिए। वहीं बिहार में एनडीए के पास125 सीटें हैं। आगे नीतीश कुमार ने कहा कि और भी बहुत लोगों का समर्थन हो सकता है।
हाल में ही लालू यादव का ऑडियो हुआ था वायरल
आपको बता दें, हाल में ही राजद प्रमुख लालू यादव की जेल से फोन पर भाजपा विधायक ललन पासवान से बातचीत किये जाने का ऑडियो समाने आया था। जिसके बाद नीतीश कुमार का यह बयान सामने आया है। जिसमें लालू यादव पर विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये बीते दिनों हो रहे चुनाव के दौरान भाजपा विधायक को महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करने के लिये प्रलोभन दिये जाने का आरोप लगा था। मामले से संबंधित ऑडियों को भाजपा नेता सुशील मोदी ने सोशल मीडिया पर जारी किया। जिस पर उन्होंने बिहार की नीतीश कुमार सरकार को लालू यादव द्वारा अस्थिर किये जाने की कोशिश किये जाने के आरोप लगाये थे। साथ ही सुशील मोदी ने राजद प्रमुख लालू यादव को खरी-खरी सुनाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS