5540 करोड़ की लागत से PMCH देश के बड़े अस्पतालों में होगा सुमार, किसान आंदोलन पर सीएम नीतीश कुमार ने कही ये बात

5540 करोड़ की लागत से PMCH देश के बड़े अस्पतालों में होगा सुमार, किसान आंदोलन पर सीएम नीतीश कुमार ने कही ये बात
X
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने आज पटना में 5540 करोड़ रुपए की लागत से पीएमसीएच (PMCH) को देश के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में पुनर्विकसित करने की परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि हम तो किसानों को पहले ही मुक्त कर चुके हैं।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को राजधानी पटना (Patna) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के सहयोग से 5540 करोड़ रुपए की लागत से पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (Patna Medical College and Hospital) पुनर्विकसित की परियोजना का शिलान्यास किया। परियोजना के पूर्ण हो जाने के बाद पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (PMCH PATNA) देश के सबसे बड़े अस्पताल (Hospital) के रूप में पुनर्विकसित हो जाएगा। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) और प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय (State Health Minister Mangal Pandey) समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

परियोजना की विशेषताएं

1. 250 नामांकन का चिकित्सा महाविद्यालय

2 5462 बेड का अस्पताल

3. 1626 छात्र-छात्राओं के लिए होस्टल

4.644 फैकल्टी या कर्मचारियों के लिए आवास

5. 550 नर्स के लिए होस्टल एवं 360 स्टूडियो अपार्टमेंट

6 1500 सीट झमता का ऑडिटोरियम

7 715 बेड झमता वाला धर्मशाला

8 3334 गाड़ियों के लिए कार पार्किंग

9 भूकंपरोधी संरचना - With Base Isolation

10. करीब 78 लाख वर्गफीट भवन का निर्माण

11.Helipad for Air Ambulance

12. 60 Modular Operation Theatre & 451 Bed ICU

हम बिहार के किसानों को पहले ही कर चुके हैं मुक्त: सीएम

सीएम नीतीश कुमार से इस मौके पर मीडिया कर्मियों ने भी किसान आंदोलन एवं उनसे जुड़े मुद्दे को लेकर सवाल पूछे। जिसपर नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार में तो किसानों को पहले ही आजादी दे चुकें हैं। वो कहीं भी अपनी उपज को बेच सकते हैं। नए कृषि कानूनों को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि नए कानून किसानों के लिए फायदेमंद हैं। किसानों और केंद्र सरकार के बीच कोई संदेह पनप गया है। जिसके लिए बातचीत जारी हैं। वो जल्द ही सुलझ जाएगा।

Tags

Next Story