पीएम मोदी से मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के कार्यों की तारीफों के पुल बांधे

बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गुरुवार को दो दिनों के दिल्ली दौरे (Delhi Tour) पर पहुंचे हैं। जहां आज वो दोपहर को दिल्ली स्थित संसद भवन (Parliament House) पहुंचे। जानकारी के मुताबिक जहां पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शिष्टाचार भेंट (Courtesy call) की। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की।
बजट बुहत अच्छा है इस बार। कोरोना संकट के बावजूद भी केंद्र सरकार अच्छा बजट लेकर आई है। हम लोग भी लाने वाले हैं: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद pic.twitter.com/R02OH4BVfS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2021
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से बजट बुहत अच्छा लाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट (Corona Crisis) के बावजूद भी केंद्र सरकार अच्छा बजट (Budget) लेकर आई है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि हम लोग भी बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में राज्य का बजट (State Budget) लाने वाले हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान नए कृषि कानूनों एवं किसान आंदोलन को लेकर भी मीडिया कर्मियों से बातचीत की। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि कानून पर बातचीत जारी हैं। उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल नए कृषि कानूनों को लेकर समाधान निकल जाएगा। वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के हित के लिए हैं। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून किसानों के खिलाफ में नहीं है। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) से भी मुलाकात की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS