Caste Census: CM नीतीश बोले- PM मोदी ने नकारी नहीं हमारी बात, तेजस्वी समेत अन्य नेताओं ने दिया ये बयान

Caste Census:  CM नीतीश बोले- PM मोदी ने नकारी नहीं हमारी बात, तेजस्वी समेत अन्य नेताओं ने दिया ये बयान
X
सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार के 11 नेताओं ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने हमारी बातों को नकारा नहीं हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी के निर्णय का इंजतार है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) समेत बिहार के 11 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल (Delegation of 11 leaders of Bihar) ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से जातीय जनगणना के मुद्दे (caste census issues) पर मुलाकात की। इस पीएम मोदी से मिलकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समेत सभी नेताओं ने जाति आधारित जनगणना को लेकर अपना पक्ष रखा है। पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि मुलाकात के दौरान जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी पूरी बातें सुनीं। इस दौरान सभी नेताओं ने जातिगत जनगणना के पक्ष में एक-एक बात कही है। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने हमारी बात को नकारा नहीं है। साथ ही हमने पीएम मोदी से कहा है कि जातीय जनगणना के मसले पर विचार करके आप निर्णय लें।

जातीय जनगणना के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद 'हम' प्रमुख एवं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का भी बयान सामने आया है। जीतन राम मांझी ने कहा कि मुलाकात के दौरान हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि हर स्थिति में जातिगत जनगणना कराएं। जातीय जनगणना कराए जाने का निर्णय ऐतिहासिक साबित होगा। साथ ही मांझी ने बताया कि मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी बातों को बड़ी ही गंभीरता से सुना है। इस वजह से हमें लगता है कि जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी जातीय जनगणना को लेकर कोई ठोस निर्णय लेंगे।

पीएम मोदी मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मीडिया कर्मियों से बातचीत की। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुलाकात के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बात गंभीरता से सुना है। अब हम लोगों को जातिगत जनगणना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आने वाले निर्णय का इंतज़ार है।

आपको बात दें सोमवार को बिहार के इस प्रतिनिधिमंडल की पीएम नरेंद्र मोदी से यह मुलाकात दिल्ली में साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई। सीएम नीतीश कुमार के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में 10 पार्टियों के नेता शामिल रहे। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश के अलावा, राजद नेता तेजस्‍वी यादव, भाजपा से जनक राम, जदयू के विजय कुमार चौधरी, कांग्रेस से अजीत शर्मा, एआईएमआईएम अख्‍तरुल ईमान, भाकपा माले के महबूब आलम, हिन्दूस्तान अमाम मोर्चा से जीतन राम मांझी, वीआईपी से मुकेश सहनी, भाकपा के सूर्यकांत पासवान और माकपा के अजय कुमार शामिल रहे।

Tags

Next Story