ऐसी कोई योजना नहीं, जिससे अयांश की मदद की जा सके, सीएम नीतीश कुमार ने यह भरोसा जरूर दिया

ऐसी कोई योजना नहीं, जिससे अयांश की मदद की जा सके, सीएम नीतीश कुमार ने यह भरोसा जरूर दिया
X
बिहार की राजधानी पटना निवासी बच्चा अयांश दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी के उचार के लिए 16 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। लोग मदद के लिए आगे हाथ बढ़ा रहे हैं। वहीं मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी कोई सरकारी योजना नहीं है। जिससे मासूम की मदद की जा सके।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) का रहने वाला 10 माह का अयांश सिंह (Ayansh Singh) स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है। ये बात नहीं है कि इस रोग का उपचार नहीं है। उपचार है, लेकिन बहुत ज्यादा महंगा है। इस बीमारी के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये के एक टीके (Rs 16 crore vaccine) की जरूरत है, लेकिन इन 16 करोड़ रुपयों का इंतजाम करने में बच्चे के माता और पिता असर्मथ हैं।

ऐसे में बच्चे की जान बचाने के उद्देश्य से लोग हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। दूसरी ओर बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से अयांश (Ayansh) के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का बयान भी सामने आया है। जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने यह बताया है कि ऐसी कोई सरकारी योजना नहीं है। जिससे कि राज्य सरकार की ओर अयांश को मदद (help for ayansh) पहुंचाई जा सके या इतनी बड़ी रकम मुहैया कराई जा सके। पटना में जनता दरबार समाप्त होने के बाद सीएम नीतीश कुमार मीडिया कमियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने यह बात जरूर कही कि विभिन्न लोग अयांश की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे है। इसी तरह वो भी अयांश की सहायता करेंगे।

पोस्टर मामले पर सीएम नीतीश ने कही ये बात

आपको बता दें रविवार को ऐसे पोस्टर्स सामने आए जिनमें जदयू अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) की तस्वीर को ही गायब कर दिया गया। जिसके बाद से ही जदयू में आंतरिक कलह होने की अटकलें लगाई जाने लगीं। वहीं आज सीएम नीतीश कुमार ने जदयू में ऐसी किसी भी बात के होने से इंकार किया है। साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि पार्टी में सभी लोग पूरी तरह से एकजुट हैं। सीएम नीतीश यह भी कहा कि कुछ लोग छपवाने का शौक रखते हैं। पर उन्हें कुछ मालूम ही नहीं होता।

वहीं सीएम नीतीश इस बात का खुलासा भी किया कि पूर्व में जब हमने पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ने का मन बना लिया था तो हमारे द्वारा यह जिम्मेदारी को आसीपी सिंह को दी गई। वहीं हाल के दिनों में वह केंद्रीय मंत्री बन गए तो उन्होंने हमारी तरह ही अपनी जिम्मेवारी ललन सिह के हवाले कर दी। साथ ही नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी में सभी लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।

Tags

Next Story