सीएम नीतीश कुमार बोले- नये लड़के अपराध की ओर बढ़ा रहे कदम, रोक लें इन्हें हमारी पुलिस

Bihar Law and Order Review Meeting: पटना स्थित अणे मार्ग स्थित 'नेक संवाद' में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधार को 5 घंटों तक विधि व्यवस्था से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। सीएम नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि हाल के दिनों में नये लड़कों में अपराध करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। सीएम ने कहा कि इस दिशा में रोक लगाने के लिये बिहार पुलिस को पूरी संवेदनशीलता और सख्ती के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पेशेवर अपराधियों के खिलाफ भी कठोर कदम उठायें। सीएम ने कहा कि जिन थानों में अपराध के मामले बढ़े हैं। उनकी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के सभी थाना क्षेत्रों में रात के दौरान गश्ती को और सुधार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी थानों में निमित रूप से रात की गश्त भी सुनिश्चित की जाये। इसके अलाव सीएम ने सभी थानों में स्टेशन डायरी अपग्रेट रखे जाने का निर्देश भी दिया।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने पिछले निर्देशों के अनुपालन से संबंधित एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान जितेंद्र कुमार ने बताया कि अपराध को लेकर लापरवाह अधिकारियों को दंडित करने, दोषियों की गिरफ्तारियां और सख्त निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। अपर पुलिस महानिदेश विशेष शाखा जेएस गंगवार ने साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया।
मुख्यमंत्री @NitishKumar की अध्यक्षता में 5 घंटे तक हुई विधि व्यवस्था से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) December 9, 2020
अपराध नियंत्रण में कोताही बर्दाश्त नहीं:-मुख्यमंत्री pic.twitter.com/1Ov6Ho4yoy
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS