सदन में राजद एमएलसी को नीतीश बाबू ने लगाई फटकार, इस गलती पर कहा- 'चुप बैठो'

Bihar politics : पटना (Patna) स्थित बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के दोनों सदनों में वर्तमान में कार्यवाही जारी है। वहीं सोमवार को विधानपरिषद की जारी कार्यवाही (Proceedings of Legislative Council) के दौरान अचानक अपरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। क्योंकि सीएम नीतीश कुमार बेहद नाराज (CM Nitish Kumar angry) हो गए। जिसको देखकर सदन की कार्यवाही के दौरान मौजूद हर कोई सदस्य हैरान रह गया। हालांकि नीतीश कुमार अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। वो किसी भी बात पर इतनी आसानी से नाराज नहीं होते हैं। विधानपरिषद में जारी कार्यवाही के दौरान जब तारांकित प्रश्न का उत्तर ग्रामीण कार्य मंत्री दे रहे थे। उसी वक्त राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) एमएलसी सुबोध राय (MLC Subodh Rai) अपनी सीट से खड़े हो गए। जिस पर सीएम नीतीश कुमार काफी गुस्सा हो गए। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने राजद एमएलसी से तुरंत अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा। साथ सीएम नीतीश कुमार ने सभी सदस्यों से सदन के नियम-कानूनों को भी जानने की नसीहत दी।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब मैं जब खड़ा हूं तो आप बैठ जाओ। सदन में राजद विधान परिषद सदस्य मोहम्मद फारुख ने सड़क की बदतर हालात को लेकर सवाल पूछा था। उनके उस सवाल का उत्तर ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज दे रहे थे। मामले पर मंत्री द्वारा उत्तर दिए जाने के बाद एक बार फिर से जब मोहम्मद फारुख पूरक प्रश्न करने के लिये अपनी सीट से खड़े हुए। तो उनके साथ - साथ राजद एमएलसी सुबोध राय भी खड़े हो गए। साथ ही वो अपना सप्लीमेंट्री प्रश्न करने लगे। इस बात से सीएम नीतीश कुमार नाराज हो गए और अपनी सीट से उठकर राजद एमएलसी को नसीहत देते हुए कहा कि पहले मंत्री का पूरक प्रश्न का उत्तर पूर्ण हो जाना चाहिए। उसके बाद कोई अगला प्रश्न किया जाना चाहिए।
सीएम नीतीश कुमार अपनी बात कह ही रहे थे कि राजद एमएलसी सुबोध राय एक बार फिर से अपीन सीट से उठ गए और सत्ताधारी एमएलसी के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने का आरोप जड़ने लगे। बीच में हस्तक्षेप किए जाने पर नीतीश कुमार ने नाराज होते हुए कहा कि चुपचाप अपनी सीट पर बैठ जाओ। पहले सदन के नियम सीख लो, उसके बाद प्रश्न करना। नीतीश कुमार ने कहा कि मैं जब कह रहा हूं तो बैठो। इस दौरान नीतीश कुमार बाबू ने सभापति से भी निवेदन किया कि सभी सदस्यों को नियम की जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य दो पूरक प्रश्न कर सकता है। उसके बाद जिस सदस्य को जो पूछना है, वो पूछे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS