Coronavirus: Remdesivir इंजेक्शन लाने के लिए विशेष विमान अहमदाबाद भेज रहे सीएम नीतीश कुमार

बिहार (Bihar) में जिस रफ्तार से कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रसार हो रहा है। प्रदेश में उसी तेजी के साथ कोरोना के गंभीर मरीजों (corona patients) की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बिहार कल जारी हुए आंकड़ों के आधार पर कोरोना एक्टिव मरीजों (Corona Active Patients) की संख्या 80 हजार से ऊपर है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से संक्रमितों (Infected) के लिए लाइव सेविंग ड्रग्स (Live saving drugs) के रूप में दुनिया भर में रेमेडिसिवर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) का उपयोग किया जा रहा है। इस वजह से ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) रेमेडिसिवर इंजेक्शन को लेकर सक्रिय मोड में आ गए हैं।
माo मुख्यमंत्री ने विशेष विमान भेजकर अहमदाबाद से 14000 रेमडेसिविर दवा शीघ्र लाने का आदेश दिया है।@NitishKumar
— CMO Bihar (@officecmbihar) April 25, 2021
सीएम नीतीश कुमार ने विशेष विमान भेजकर अहमदाबाद से 14000 रेमडेसिविर दवा जल्द लाने का आदेश दिया है। सीएमओ बिहार ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी साझा की है। याद रहे बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा था कि बिहार में 1200 रेमेडिसिवर इंजेक्शन डोज राज्य को आपूर्ति हो रहे हैं। रेमेडिसिवर इंजेक्शन को पटना समेत अन्य जिलों में मांग के अनुसार आपूर्ति की जायेगी।
मनोज कुमार ने बताया कि बाजार में भी उपलब्ध रेमडेसिविर दवा को लेकर ड्रग्स कंट्रोलर को निर्देश दिया गया है कि रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी नहीं हो और आवश्यकता और मांग के अनुसार अस्पतालों में इसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
आपको बता दें कि पूरे देश में रेमेडिसिवर इंजेक्शन की भारी मांग है। इस वजह से राज्य में भी बाहरी दवा कंपनियों से आपूर्ति को लेकर थोड़ी दिक्कत आ रही थी। वहीं, रविवार को गृह विभाग ने सभी जिलों को रेमेडिसिवर इंजेक्शन और हाइ एंटीबायोटिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS