राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे पटना, सीएम नीतीश सहित कई दिग्गजों ने किया जोरदार स्वागत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे पटना, सीएम नीतीश सहित कई दिग्गजों ने किया जोरदार स्वागत
X
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार की राजधानी पटना पहुंच गए हैं। वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं।

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) बुधवार को बिहार की राजधानी पटना (Patna) पहुंच गये हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पटना का तीन दिवसीय दौरा है। पटना एयरपोर्ट (Patna airport) पर इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राज्यपाल फागू चौहान व सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्वागत किया। सीएम नीतीश, राज्यपाल चौहान के साथ साथ पटना एयरपोर्ट पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद मौजूद रहे। पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे। पटना पहुंचने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को स्टेट हैंगर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार के अन्य कई नेता भी उपस्थित रहे। इस मौके पर पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के कडे प्रबंध किए गये थे।

यहां ठहरेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

पटना में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजभवन में ठहरने वाले हैं। बुधवार शाम को राजभवन में हाई.टी का कार्यक्रम आयोजित होगा। पटना उच्च न्यायालय के जजों के साथ हाई.टी में भीराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। कल गुरुवार यानी 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोधि वृक्ष के शिशु पौधे का रोपण करेंगे। साथ ही शताब्दी वर्ष स्तम्भ का शिलान्यास भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। महामहिम के सम्मान में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर डिनर पार्टी का आयोजित होगी। इस डिनर पार्टी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। गुरुवार यानी 21 अक्टूबर को वे पटना में भ्रमण करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पटना के महावीर मंदिर व पटना सिटी स्थित गुरूद्वारा जाने का भी कार्यक्रम है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुद्धा स्मृति पार्क भी पहुंचेंगे। उस वक्त बुद्धा स्मृति पार्क में आम लोगों के आने जाने पर रोक रहेगी। इस कार्यक्रम के बाद 11 बजे पटना एयरपोर्ट से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Tags

Next Story