जमीन विवाद: लाखों रुपये की रिश्वत लेते दबोचा गया सीओ, जानें पूरा मामला

बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण बेतिया (पश्चिमी चंपारण बेतिया) में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (surveillance investigation bureau) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बेतिया अंचलाधिकारी (सीओ) श्याम कांत प्रसाद को ढाई लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया है। सप्ताह भर के भीतर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलावर को सुबह-सुबह यह कार्रवाई श्याम कांत प्रसाद के घर पर की।
जानकारी के अनुसार बेतिया के रहने वाले विनोद कुमार गुप्ता ने पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय में बीते माह 29 अक्तूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भूमि विवाद को रफा-दफा करने के बदले सीओ 2.5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। ये भी शिकायत में बताया गया कि रुपये नहीं देने की स्थिति में कानूनी दांवपेंच में भी उलझाने की धमकी दे रहे हैं। शिकयत मिलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पूरी योजना बनाकर सीओ के घर पर रेड मार दी।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम की अगुवाई डीएसपी अरूणोदय पांडेय कर रहे थे। डीएसपी अरूणोदय पांडेय ने पूरे केस का खुलासा किया। मंगलवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम राजधानी पटना से सीधे बेतिया पहुंची और बेतिया में सीओ के आवास पर पूरा जाल बिछाया। सीओ से निर्धारित बातचीत के मुताबिक विनोद कुमार गुप्ता जैसे ही रुपये लेकर वहां पहुंचा और रुपये उन्होंने सीओ के हाथ में दे दिए तुरंत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सीओ को रंगे हाथ दबोच लिया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुताबिक विनोद कुमार गुप्ता ने मामले की लिखित शिकायत की थी। फिर पूरे मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने ये कार्रवाई की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS