इलाज के नाम पर महिला के साथ कंपाउंडर ने किया रेप, अब इस बात की धमकी देकर कर रहा ब्लैकमेल

बिहार (Bihar) में महिलाओं, बहन और बेटियों के साथ रेप (Rape) समेत अन्य आपराधिक वारदातें बढ़ गई हैं। अब बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले से सामने आई कंपाउंडर (compounder) की हरकत ने डॉक्टरी के पेशे (medical profession) को शर्मसार कर दिया है। दरभंगा जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म (rape with woman) जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, एक महिला पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। वह अपना इलाज कराने के लिए दरभंगा जिले के एक अस्पताल में पहुंची। यहां पर अस्पताल के कंपाउंडर द्वारा महिला की जांच की जा रही थी। महिला का आरोप है कि इलाज के दौरान अस्पताल कंपाउंडर ने उसको बेहोशी की दवाई खिला दी। जब वह बेहोश हो गई तो कंपाउंडर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि कंपाउंडर ने रेप करते हुए एक वीडियो भी बना लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कर रहा ब्लैकमेल
महिला का आरोप है कि आरोपी कंपाउंडर उसके रेप का वीडियो बनाकर अब उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। महिला से रेप करने के आरोपी कंपाउंडर की पहचान रंजीत राम के रूप में हुई है। वहीं आरोपी कंपाउंडर की धमकियों से दुखी होकर थाने में शिकायत करने पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही रेप पीड़ित महिला ने कंपाउंडर के खिलाफ गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल कर आरोपी कंपाउंडर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS