बिहार के इस विधायक ने सरकार से की शराब से बैन हटाने की मांग, बताई यह वजह

Prohibition : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बुधवार को राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) समेत तमाम विपक्षी विधायकों (Opposition legislators) ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों (Rashtriya Janata Dal MLA) ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून (Prohibition law) पूरी तरह असफल हो चुका है। राजद के विधायकों की तरफ से ये भी आरोप लगाया गया कि मीडिया से जानकारियां मिल रही हैं कि राज्य में समानांतर शराब की सप्लाई (Parallel liquor supply) हो रही। यह आरोप लगाने के बाद ही सभी राजद सदस्य अपनी सीटों से खड़े हो गये व जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
कांगेस नेता अजीत शर्मा ने (Congress leader Ajit Sharma) विधानसभा में कहा कि यदि बिहार की नीतीश कुमार सरकार राज्य में शराबबंदी कानून को पूरी तरह से लागू नहीं कर पा रही है तो बिहार में शराब की बिक्री एक बार फिर से शुरू करवाई जाए। साथ ही शराब के दाम तीन गुना बढ़ा दिए जाएं। जो अवैध शराब के कारोबार (Illegal liquor business) के चलते बिहार का धन अन्य राज्यों को जा रहा है। उस पर लगाम लग सके।
बिहार विधानसभा में अलग से हो सकती है शराबबंदी पर डिबेट
इसके अलावा शराबबंदी कानून को पूरी सख्ती से लागू कराने की मांग और अवैध रूप से राज्य में चल रहीं शराब बिक्री में लिप्त सरकारी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग पर विपक्षियों ने विधानसभा के वेल में जाकर हंगामा भी किया। शराबबंदी के असफल होने पर राजद ने उत्पाद मंत्री से इस्तीफा भी मांगा। इस हंगामे की वजह से 30 मिनट देरी से प्रश्नकाल शुरू हुआ। वहीं विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राय जाहिर कि यदि सदन सहमत होगा तो शराबबंदी मामले पर अलग से डिबेट करा दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS