Patna: शिक्षा मंत्री Chandrasekhar और विभागीय सचिव के बीच टकराव, सीएम Nitish ने बुलाई बैठक

Bihar Politics: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सामने नित्य नए संकट खड़े हो रहे हैं। दरअसल, सरकार में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Professor Chandrasekhar) और विभागीय सचिव केके पाठक (KK Pathak) के बीच इस समय तनातनी चल रही है। दोनों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए आज सीएम नीतीश कुमार ने बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के अलावा वित्त मंत्री विजय चौधरी, मंत्री ऊर्जा विजेंद्र यादव शामिल हुए। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी सीएम आवास पर मौजूद रहे। मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जब बाहर निकले तो पीत पत्र विवाद पर कुछ भी बोलने से बचते रहे।
मामला शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की तरफ से शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पीत पत्र लिखे जाने का है। चंद्रशेखर अपने विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज हैं और इस मामले में उन्होंने मुख्य सचिव केके पाठक को पत्र लिखा था। अपने पीत पत्र में शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। बता दें कि पीत पत्र गोपनीय माना जाता है। इसके बावजूद उसे मीडिया में उजागर किया गया है। आमतौर पर विभागीय कार्रवाई में मंत्री की हर बात मानने के लिए विभागीय अधिकारी बाध्य नहीं है, लेकिन अगर मंत्री पीत पत्र के जरिए अधिकारियों को निर्देश देता है, तो इसे मानने की बाध्यता होती है। ऐसे में यह समझा जाना चाहिए कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विभागीय अपर मुख्य सचिव को अपनी बात मानने के लिए बाध्य किया है।
Also read: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने नौकरी के बदले जमीन मामले में दाखिल की चार्जशीट
बिहार के तेजतर्रार सीनियर आईएएस अधिकारी हैं केके पाठक
गौरतलब है कि विभागीय सचिव केके पाठक बिहार के तेजतर्रार सीनियर आईएएस अधिकारी माने जाते हैं। शिक्षा विभाग में कार्य शैली सुधारने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश ने जून में ही उन्हें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी दी थी। इसके बाद बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया समेत शिक्षा में सुधार के लिए उनकी तरफ से कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। शिक्षक बहाली के नियमावली में डोमिसाइल नीति को लेकर विवाद भी देखने को मिला, लेकिन शिक्षा मंत्री ने केके पाठक को ही पीत पत्र जारी कर दिया है। मंत्री चंद्रशेखर का आरोप है कि अधिकारी सरकार के नियमों के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं।
Also read: Patna में Harivansh ने की Nitish से मुलाकात, Bihar में छिड़ा सियासी घमासान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS