कोरोना कहर के बीच राहत की खबर, बिहार की जनता को दो महीनों तक मिलेगा फ्री राशन

बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है। कोरोना की वजह से बिहार में एक बार फिर से लोगों के काम-धंधे पिट गए हैं। लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आकर खड़ा हो गया है। इस बीच केंद्र सरकार (central government) की ओर से राहत भरा फैसला लिया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Ann Yojana) के तहत बिहार के नौ करोड़ लोगों को केंद्र सरकार अगले दो महीनों तक मुफ्त राशन (Free ration) देगी। सरकार की ओर से हर व्यक्ति को पांच किलोग्राम राशन दिया मिलेगा। इस राशन में दो किलोग्राम गेहूं और तीन किलोग्राम चावल दिया जाना है। सबसे खास बात ये है कि इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत हर महीने मिलने वाले राशन के अतिरिक्त होगा।
जानकारी के अनुसार राज्य खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग और एफसीआई ने इस को लेकर तैयारी कर ली है। बिहार में कुल राशन कार्ड की संख्या 1.74 करोड़ से ज्याद हैं। हर राशन कार्ड कम से कम पांच लाभार्थियों की संख्या के आधार पर राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत करीब नौ करोड़ से ज्यादा लाभार्थी बनते हैं।
इनके लिए प्रति लाभार्थी दो किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल के हिसाब से राज्य के लिए 2.76 लाख मीटरिक टन चावल और दो किलोग्राम प्रति लाभार्थी के हिसाब से 1.74 लाख मीटरिक टन गेहूं आवंटित किया जायेगा।
याद रहे साल 2020 के लॉकडाउन के दौरान केंद्र से राज्य के राशन कार्ड धारकों के लिए 8 महीनों तक 5 किलोग्राम के मान से फ्री राशन दिया गया था। उस समय भी मुफ्त दिया गया राशन परंपरागत न्यूनतम मूल्य पर दिये जाने वाले राशन के अतिरिक्त ही था। दरअसल केंद्रीय खाद्य विभाग ने कोविड19 की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए कमजोर आय वर्ग के लिए यह अतिरिक्त राहत दी है।
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के प्रभारी मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर 23 अप्रैल को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जानकारी दी थी कि इस योजना से देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को पांच किलो मुफ्त राशन दिया जायेगा। फिलहाल एफसीआइ और राज्य खाद्य विभाग ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS