कोरोना संक्रमित पिता ने इस बात पर ले ली 9 वर्षीय बेटे की जान, पूर्व में पत्नी की भी कर चुका है हत्या

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के कंकड़बाग इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है। नाबालिग बेटे (Minor sons) के देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर नशे में धुत गुस्साएं पिता (Drunk father) ने पहले सुबह 4 बजे आते ही बेटे को बेरहमी से पीटा। फिर नशेड़ी पिता बेटे की छाती पर चढ़ गया। पिता बेटे की छाती पर तब तक सवार रहा, जब तक नाबालिग बेटे का दम ना निकल गया (son died)। बेटे की मौत के बाद शोर होने पर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, कंकड़बाग थाना (Kankarbagh police station) क्षेत्र के मलाही पकड़ी निवासी एक पिता ने नशे में धुत होकर अपने 9 साल के बेटे की छाती पर चढ़कर जान ले ली। मृतक बच्चे की इकलौती बहन पूरी वारदात को अपनी आंखों से देखती रही। बहन इस वारदात की चश्मदीद गवाह है। बहन के शोर मचाने के बाद मौहल्ला निवासियों ने पुलिस को मौके पर बुलाया। मौके से पुलिस ने नशेड़ी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कंकड़बाग मलाही पकड़ी मुहल्ला निवासी 9 वर्षीय नितेश की जान उसके बाप ने ही नशे में धुत होकर ले ली। जिसे बहन मानवी ने चश्मदीद के तौर पर पुलिस को बताया है। बहन के बताए अनुसार उसका भाई नितेश अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने चला गया था। देर रात तक नितेश घर नहीं लौटा था। नितेश के घर नहीं लौटकर आने की वजह से पिता गुस्से में थे। साथ ही बहन भी इंतजार करती रही। भाई नितेश सुबह में करीब 4 बजे घर वापस लौटा। इस दौरान पिता ने बेटे के हाथ-पैर बांध लिए और उसको बेरहमी से पिटने लगा। भाई के रोने की आवाज पर बहन ने देखा पिता नशे में नितेश को पीट रहा है। पिटाई से भी बाप का मन नहीं भरा तो वो बेटे की छाती पर पैर रखकर चढ़ गया। तब तक बेटे की छाती पर चढ़ा रहा, जब तक की नितेश की मौत ना हो गई। इसके बाद बहन ने जाकर भाई को उठाने का प्रयास किया, लेकिन भाई अचेत पड़ा रहा। उसके बाद बहन मानवी रोने और चिल्लाने लगी। इस पर मौके पर मौहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने नशेड़ी पिता को तुरंत पकड़ लिया और पिटाना शुरू कर दिया। फिर उन्होंने पुलिस बुलाई और उसको पुलिस के हवाले कर दिया।
एक पत्नी की भी जान ले चुका है आरोपी, की हैं तीन शादी
जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता ने तीन शादियां की हुई हैं। पहली पत्नी का नाम अनिता है जो खगड़िया में निवास करती है। तीसरी पत्नी मन्तोषी अभी मलाही पकड़ी में उसके साथ ही रहती है। जबकि दूसरी पत्नी शांति की मौत पूर्व में ही हो चुकी है। मृतक नितेश व बहन मानवी दूसरी पत्नी के ही बच्चे हैं। बहन मानवी ने पिता के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि पिता ने ही मां की जान ले ली थी।
होम क्वारन्टीन में भेजे गए सभी पुलिस कर्मी
बेटे की हत्या करने के बाद नशेड़ी पिता को जब पुलिस ने पकड़ कर लाई तो पता चला आरोपी कोरोना संक्रमित (Corona Positive) है। आरोपी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया। आरोपी की गिरफ्तारी में शामिल रहे सभी पुलिस वालों को होम क्वारन्टीन में भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS