Video: मैरिज एनिवर्सरी से पूर्व पति की मौत, पत्नी ने अस्पताल कर्मियों पर लगाया अश्लील हरकतें करने का आरोप

Video: मैरिज एनिवर्सरी से पूर्व पति की मौत, पत्नी ने अस्पताल कर्मियों पर लगाया अश्लील हरकतें करने का आरोप
X
बिहार में कोरोना संक्रमण लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। दूसरी ओर पटना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत होने के बाद पत्नी ने बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि इलाज में लापरवाही बरती जाने की वजह से उसके पति की मौत हुई है।

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona Virus) लगातार कहर बरपा रहा है। इस बीच नोएडा के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) की पटना (Patna) में कोरोना से मौत हो गई। पति की मौत के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी (Wife of software engineer) मीडिया के सामने आई। जिसने अस्पताल कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप तो लगाया ही। इसके अलावा महिला ने अस्पतालों के कर्मियों पर उसने खुद के साथ छेड़खानी (Flirting) भी किए जाने का आरोप लगाया। महिला के दर्द ए दांस्ता का एक वीडियो (Video) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें पति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद महिला उनको इलाज के लिए बिहार के विभिन्न अस्पतालों में लेकर पहुंची थी। लेकिन वो पति को तो बचा नहीं पाई लेकिन भागलपुर के ग्लोकल हॉस्पिटल में उसकी इज्जत पर भी बात बन बैठी।

आपको बता दें महिला ने मीडिया कर्मियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए भागलपुर के ग्लोकल हॉस्पिटल, मायागंज अस्पताल व पटना के एक निजी अस्पताल की पोलकर खोल दी। महिला ने बताया कि कैसे उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उसके पति के इलाज में कैसे लापरवाही बरती गई और अंत में उसके पति ने दम तोड़ दिया।

महिला के आरोपों का वीडियो वायरल

महिला के आरोपों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चारों ओर सरगर्मी तेज हो गई हैं। वहीं ग्लोकल अस्पताल प्रबंधन की तरफ से तत्काल आरोपित वार्ड अटेंडेंट को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही प्रबंधन ते आरोपी वार्ड अटेंडेंट के खिलाफ एक जांच कमेटी का गठन किया है। दूसरी ओर भागलपुर के ग्लोकल हॉस्पिटल में पुलिस ने भी पहुंचकर मामले के संबंध में पूछताछ की है। इस मामले पर पुलिस की तरफ से भी एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। साथ ही पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है। इसके अलावा मायागंज अस्पताल अधीक्षक ने भी आवेदन मिलने पर जांच करने की बात कही है।

पीड़िता की दर्द ए दांस्ता

मधुबनी निवासी रोशनचंद्र दास नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। वो अपनी पत्नी के साथ होली मनाने के लिए रिश्तेदार के घर भागलपुर आये थे। यहीं पर वो कोरोना संक्रमित हो गए। रोशन को भागलपुर के ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां जब हालत बिगड़ी तो ग्लोकल प्रबंधन ने उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज से पटना रेफर कर दिया गया, जहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद पत्नी ने ग्लोकल अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि अस्पताल में कार्यरत वार्ड अटेंडेंट ज्योति कुमार ने पीछे से आकर उसका दुपट्टा खींच लिया और गलत हरकत भी की। महिला का कहना है कि यदि कोई और दिन होता तो सबको सबक सिखा देतीं।

पीड़िता का गंभीर आरोप

पीड़ित महिला ने कहा कि ग्लोकल के वार्ड अटेंडेंट ने मेरा खींचा दुप्पटा और गलत हरकत, हम थे लाचार, वरना से चप्पल मारते। महिला ने कहा कि पटना के डॉक्टर भी कम नहीं है, वो भी गंदे इशारे करता था और महिला के शरीर से सट कर जाता था। पीड़िता का कहना है कि सामान्य दिन होता तो सभी को चप्पल से मारकर सीधा कर देती।

महिला मामले को लेकर आवेदन देगी तो होगी जांच: अधीक्षक

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके दास ने मामले पर कहा कि इस मामले में पीड़िता यदि आवेदन देती है तो मामले को लेकर जांच कराई जाएगी। जांच के बाद यदि किसी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।

वार्ड अटेंडेंट निलंबित, जांच के लिए कमेटी गठित: ग्लोकल

ग्लोकल हॉस्पिटल मैनेजर अमित कुमार ने कहा कि वार्ड अटेंडेंट ज्योति कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहा हैं। प्रशासन ने अपने स्तर पर कमेटी का गठन किया है। जो कमेटी मामले की जांच करेगी। आरोप सत्य मिला तो महिला से आवेदन लेकर दोषी पर मुकदमा दर्ज कराकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

मामले की जांच करेगी तीन सदस्यीय टीम: एसएसपी

एसएसपी निताशा गुरिया ने कहा कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इसमें एएसपी सिटी पूरन कुमार झा, महिला थाना प्रभारी एसआई रीता कुमारी और एएसडीएम अनु कुमार को शामिल किया गया है।

दस दिनों बाद थी महिला की शादी की सालगिरह

एक यूजर की ओर से ट्विटर पर भी महिला के बयान की वीडियो को शेयर किया गया है। जिस पर यूजर ने लिखा है कि बिहार के पटना के राजेश्वरी अस्पताल में युवक का आक्सीजन के अभाव में मौत, पत्नी के साथ छेड़खानी मानवता को शर्मशार करता है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट किया है कि दस दिन बाद इस बहन की शादी की छठी सालगिरह है। इनके पति को अस्पताल ऑक्सीजन माफिया ने मार दिया।

Tags

Next Story