Corona Vaccination:1 मई से शुरू नहीं हो सकेगा 18 पार के लिए वैक्सीनेशन, ये दिक्कतें आ रहीं सामने

Corona Vaccination:1 मई से शुरू नहीं हो सकेगा 18 पार के लिए वैक्सीनेशन, ये दिक्कतें आ रहीं सामने
X
Corona Vaccination: बिहार समेत देशभर में एक मई से 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत किए जाने का ऐलान किया गया था। वहीं खबर आ रही है कि बिहार में एक मई ये यह अभियान शुरू नहीं होगा।

Corona Vaccination: कोरोना संक्रमण (Corona infection) से लड़ी जा रही जंग के बीच केंद्र सरकार (Central government) की ओर से बिहार (Bihar) समेत देशभर में 18 से 44 साल के लोगों के लिए एक मई से कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona vaccination campaign) शुरू किए जाने की घोषणा की गई है। वहीं जानकारी मिल रही है कि बिहार में एक मई से 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू नहीं हो पाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार के अनुसार बिहार में 18 से 44 साल तक उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण निबंधन की प्रक्रिया (Vaccination Registration Procedure) चलती रहेगी। आवेदक केवल कोरोना टीकाकरण के लिए स्थान और समय तय नहीं कर पाएंगे। समय और स्थान टीके के उपलब्ध होने के बाद ही शुरू हो पाएगा।

मनोज कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार राज्यों के लिए आबादी के अनुसार कोरोना टीका का कोटा तय करेगी। बीते गुरुवार को केंद्र सरकार के साथ कोरोना वैक्सीन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में यह निर्देश दिया गया। वजह ये है कि कई राज्यों ने एक साथ कोरोना वैक्सीन के आर्डर दिये हैं। इसपर केंद्र सरकार की ओर से कोरोना टीके की आपूर्ति को लेकर आबादी के अनुसार प्राथमिकता तय करने का निर्णय लिया है। मनोज कुमार ने बताया कि बिहार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को एक करोड़ डोज कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी ने एक साथ इतने टीके की आपूर्ति करने में असमर्थता जाहिर की थी। इसके अलावा कंपनी ने प्रति महीने खपत की जानकारी भी मांगी थी। लेकिन अब केंद्र सरकार की तरफ से कोटा निर्णारण हो जाने के बाद आपूर्ति के हिसाब से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने की तैयारी की जाएगी। जानकारी के अनुसार बिहार में अभी आठ लाख कोरोना वैक्सीन टीका स्टॉक में हैं। जिससे करीब एक लाख डोज प्रतिदिन टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।

कर्मचारियों के संक्रमित हो जाने की वजह से प्रभावित हो रहा टीकाकरण

मनोज कुमार के अनुसार बिहार में अभी 1500 केंद्रों पर कोरोना टीका दिया जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर कार्यरत कर्मियों के संक्रमित होने से अधिक टीकाकरण नहीं हो पा रहा है।

इन केंद्रों तक सीमित रहेगा वैक्सीनेशन अभियान

मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के पॉजिटिव होने की वजह से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एपीएचसी) व सब सेंटर को बंद कर वहां के कर्मी कोरोना जांच और इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर और डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर में तैनात किए गए हैं। इसके कारण प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्तर तक ही 18 से 44 साल उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण हो सकेगा।

Tags

Next Story