Corona Vaccine Dry Run: कोरोना वैक्सीन लगने के बाद 30 मिनट तक ऑबजर्वेशन रूम में अकेला रहा शख्स, जानें कैसे रहे होंगे हालात

Corona Vaccine Dry Run: कोरोना वैक्सीन लगने के बाद 30 मिनट तक ऑबजर्वेशन रूम में अकेला रहा शख्स, जानें कैसे रहे होंगे हालात
X
Corona Vaccine Dry Run: टीकाकरण उपरांत सभी चिह्नित जगहों पर टीकाकरण कराने के उपरांत प्रत्येक लाभार्थी को कम से कम 30 मिनट के लिये अवलोकन कक्ष में रखा गया।

कोरोना वैक्सीन ड्राई रन: बिहार में पटना, सीतामढ़ी, गया व सहरसा समेत सभी 38 जिलों में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई-रन हुआ, जो शाम को सूबे के सभी 38 जिलों में सफल सम्पन्न हो गया है। ये जानकारियां स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से दी गई हैं। सूबे के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एनके सिन्हा पटना में कई चिह्नित जगहों का इस अभियान के तहत जायजा लेने के लिये पहुंचे। इस दौरान इन दोनों ने कोरोना ड्राई-रन कर रहे प्रतिरक्षण अधिकारियों से भी की बातचीत की।

जानकारी के अनुसार, टीकाकरण उपरांत सभी चिह्नित जगहों पर टीकाकरण कराने के उपरांत प्रत्येक लाभार्थी को कम से कम 30 मिनट के लिये अवलोकन कक्ष में रखा गया। बताया जा रहा है, जहां Covid Appropriate Behavior (CAB) की आईसी की सुविधा उपलब्ध थी। इसके अलावा इन स्थलों पर भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने, मास्क लगाने, हाथों की सफाई बरकरार रखना व आपस में दो गज की दूरी बनाये रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा था। जानकारियां देने के लिये इस स्थलों पर और भी प्रतिरक्षण अधिकारी उपस्थित थे।

बिहार में सभी 38 जिलों में हर जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सत्र स्थल पर स्वयं उपस्थित रहकर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर बनाये हुये थे। इसके अलाव इन जगहों पर डेवलपमेंट पार्टनर्स के प्रतिनिधिक भी उपस्थित रहे।

प्रत्यय अमृत की जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के निर्देशों अनुसार आज बिहार के सभी जिलों में यह अभियान चलाया गया। बिहार में कुल 114 चिन्हित जगहों पर कोविड-19 टीकाकरण का ड्रई रन किया गया। इसमें 30 सरकारी जिला अस्पताल, 9 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, 16 नीजि स्वास्थ्य सेवाएं, 23 ग्रामीण एवं शहरी वाह्य सत्र स्थल एवं 36 अन्य स्थलों पर किया गया। इस अभियान के दौरान सभी जिलों में समय-समय पर जिलाधिकारियों द्वारा भी कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का निरीक्षण किया गया।

सीतामढ़ी में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) सफल बताया गया है। यहां के सदर अस्पताल में जिलाधिकारी की उपस्थिति में सफलता पूर्वक आयोजित हुआ ड्राई रन। सदर अस्पताल, नवजीवन अस्पताल एवं कमला गर्ल्स विद्यालय में आयोजित ड्राई रन में कुल 75 लाभुकों ने लिया ड्राई रन में लिया भाग। ऐसे ही गया, सहरसा, मोतिहारी और दरभंगा समेत सूबे के सभी 38 जिलों में जिलाधिकारी इस अभियान का जायजा लेते रहे। सभी जगहों पर इस अभियान के सफल रहने की बातें सामने आई हैं।

Tags

Next Story