राजधानी पटना समेत 3 इन जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन कल, जानें पूरी तैयारी

बिहार समेत देशभर में कोरोना महामारी को लेकर लोगों की चिंतायें बढ़ी हुई हैं। इस बीच एक खुशखबरी की खबर सामने आई है। कल यानि कि शनिवार (दो जनवरी) को पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होने जा रहा है। वहीं इस अभियान के मद्देनजर बिहार के तीन जिलो जुमई, पश्चिमी चंपारण व राजधानी पटना को चुना गया है।
जानकारी के अनुसार, इन तीन जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन के लिये तीन-तीन केंद्रों को चुना गया है। राजधानी पटना में मॉक ड्रिल के लिए शास्त्रीनगर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दानापुर में सबडिविजनल अस्पातल व फुलवारी शरीफ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चुना गया है। जमुई जिले में तीन स्कूलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन अभियान को पूरा किया जाएगा।
बिहार में इस कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन अभियान की जिम्मेदारी स्टेट हेल्थ सोसायटी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार संभाल रहे हैं। जिनका कहना है कि मॉक ड्रिल में टीकाकरण अभियान के लिए इस्तेमाल की जा रही टेक्नोलॉजी का टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के तहत, टीकाकरण को-विन पोर्टल के जरिेय होगा। उन्होंने बताया कि टीका लगाने वाले से लेकर जिस व्यक्ति को टीका लगाना है, उसका डेटाबेस इस पोर्टल में मौजूद रहेगा। जिस व्यक्ति को यह टीका लगाना है उसके मोबाइल फोन पर संदेश भेजा जायेगा।
उन्होंने बताया कि उनको इसी माध्यम से यह भी बताया जायेगा कि उन्हें अगला टीका कब लगाया जायेगा। इसके लिये प्रत्येक केंद्र पर 25 लोगों को चुना गया है। ये सभी ये सभी हेल्थ केयर वर्कर्स हैं। इनको ही पहले टीका लगेगा और साथ ही इनकी पूरी डिटेल को-विन पोर्टल पर अपोलड की जायेगी। मनोज कुमार ने बताया कि वो भारत सरकार के एसओपी का पालन करते हुए बिहार में इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करायेंगे।
उन्होंने बताया कि बिहार में अभी तक 35 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स ने टीकाकरण के लिए अप्लाई किया है। मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिये प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर एक टीकाकरण रूम, एक वेटिंग हॉल व एक ऑब्जर्वेशन हॉल बनाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS