Coronavirus: बिहार में कोरोना का कहर जारी, आज सामने आये 690 नये मामले सामने

Coronavirus: बिहार में कोरोना का कहर जारी, आज सामने आये 690 नये मामले सामने
X
Coronavirus: बिहार में आज 690 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। बिहार में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2 लाख 40 हजार 939 पर जा पहुंची है।

Coronavirus: बिहार में सर्दियों के साथ - साथ कोरोना संक्रमण भी एक बार फिर से अपना दबदबा कायम कर हुआ दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में बिहार में 690 नये कोरोना वायरस के मामले सामने आये। बिहार में कल सामने आई रिपोर्ट में बीते 24 घंटों में 684 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 40 हजार 939 के आंकड़े पर जा पहुंची है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.31 के करीब बताया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस समय बिहार में 5,847 कोरोना एक्टिव मरीज बताये जाते हैं।

बिहार के पटना जिले में बीते कई महीनों से अन्य जिलों से कहीं ज्यादा प्रतिदिन नये कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जो सिलसिला अभी भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में पटना में 267 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये। पटना में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 44 हजार 117 की संख्या पर जा पहुंचा है। इसके अलावा पटना में 236 लोग अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं। इसके अलावा आज बिहार के मुंगेर में 34 लोगों, बेगूसराय और भागलपुर में 20-20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है। इसके अलावा सारण जिले में भी 28 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।


Tags

Next Story