Coronavirus: बिहार में आज 3 मरीजों की मौत, देखें अपने जिले के आंकड़े

Coronavirus: बिहार में आज 3 मरीजों की मौत, देखें अपने जिले के आंकड़े
X
कोरोनावायरस: बिहार में आज कोरोना संक्रमण तीन लोगों की मौत हो गई है। बिहार में कोरोना की वजह से अब तक कुल 1295 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना कहर बरपाने लगा है। बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह बीते 24 घंटों में आज तीन लोगों की मौतें हो जाने की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई है। बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 1295 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में कल कोरोना संक्रमण की वजह से 5 लोगों की मौतें होने की बात सामने आई थी। बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा 326 मौतें पटना में हुई हैं।

पटना में कोरोना से आज एक मौत

जानकारी के अनुसार पटना में आज भी कोरोना संक्रमण की वहज से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके बाद सबसे कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा 74 मौतें भागलपुर और 56 मौतें गया जिले में हुई हैं। बिहार में इस समय कुल कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 5392 बताई जाती है।

बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 97.20 प्रतिशत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में वर्तमान में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 97.20 प्रतिशत बताया जाता है। बिहार में बीते 24 घंटों में 572 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुये हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अबतक कुल 2 लाख 32 हजार 438 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार विगत 24 घंटे में कुल 1 लाख 25 हजार 904 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच भी की गई। बिहार में अबतक 1 करोड़ 54 लाख 28 हजार 602 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की जा चुकी है।


Tags

Next Story