Coronavirus: बिहार में जमकर कहर बरपा रहा कोरोना, आज सूबे में बीमारी की वजह से 5 लोगों की मौत

Coronavirus: बिहार में जमकर कहर बरपा रहा कोरोना, आज सूबे में बीमारी की वजह से 5 लोगों की मौत
X
Coronavirus: बिहार में कोरोना फिर से जमकर अपना कहर बरपाने लगा है। सूबे में आज कोरोना संक्रमण की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई। जिससे अब बिहार में कोरोना महामारी की वजह से कुल 1292 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से जमकर अपना कहर बरपाने शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 5 लोगों की मौतें हो गई हैं। जिससे अब बिहार में कोरोना महामारी की वजह से कुल जान गवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1292 पर जा पहुंचा है। बिहार में इस समय कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 97.20 प्रतिशत बताई जाती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में बीते 24 घंटों में 758 कोरोना संक्रमित मरीज भी स्वास्थ्य हुये हैं। जिससे अब बिहार में कोरोना महामारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 31 हजार 866 पर जा पहुंचा है। इसके अलावा आज बिहार में विगत 24 घंटों में कुल 1 लाख 28 हजार 642 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच की गई। बिहार में अबतक कुल 1 करोड़ 53 लाख 02698 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार बिहार में फिर प्रतिदिन मिलने वाले नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी लगातार कई दिनों से तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बताया जाता है कि बीते 24 घंटों में बिहार में 573 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये। इस आधार पर अब बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 38 हजार 541 पर जा पहुंची है।

पटना में कोरोना से अबतक 235 लोगों की मौत

इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में भी कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में जहां 24 घंटों में एक कोरोना मीरज की मौत हो गई। पटना में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 235 लोग अपनी जान गवा चुकें हैं। वहीं पटना में आज 24 घंटों में 197 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। इस आधार पर पटना में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हजार 151 पर जा पहुंची है।



Tags

Next Story