Coronavirus: बिहार में उग्र हो रहा कोरोना का संक्रमण, आज 6 लोगों की गई जान, जानें अब तक के पूरे आंकड़े

Coronavirus: बिहार में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर जमकर अपना कहर बरपाने शुरू कर दिया है। सूबे में अब कोरोना महामारी की वजह से मरने वालों और प्रतिदिन सामने आने वाले नये मरीजों की संख्या में भी प्रतिदिन तेजी दर्ज हो रही है। बिहार में जहां कल सामने आई रिपोर्ट कोरोना की वजह से चार लोगों की मौतें हुई थी। वहीं आज सामने आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौतें हो गई हैं। जो कल के मुकाबले आज दो ज्यादें लोगों की मौतें हुई हैं। वर्तमान में बिहार में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5502 है।
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक बिहार में बीते 24 घंटों में 680 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं। कल की रिपोर्ट में बिहार में 482 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये थे। कल के मुकाबले सूबे में करीब 200 नये कोरोना मरीज अधिक आये हैं।
बिहार की राजधानी पटना में भी कोरोना मरीजों की संख्या का तेजी से बढ़ने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज पटना में 233 नये लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव सामने आई है। कल पटना में 133 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.14 है। जानकारी के अनुसार सूबे बीते 24 घंटों में 567 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं। अब तक बिहार कुल 2,30,001 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में सूबे में कुल 1 लाख 26 हजार 606 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच भी की गई है। बिहार में अब तक 1 करोड़ 47 लाख 94 हजार 415 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की जा चुकी है।
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 1, 2020
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,29,984🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,29,365 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 5464 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.15 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/elqba5SfB7
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS