Coronavirus: बिहार में आज कोरोना से चार लोगों की मौत, शेखपुरा में बिना मास्क वालों की खैर नहीं

Coronavirus: बिहार में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सूबे में कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इस को लेकर शेखपुरा जिले में संबंधित अधिकारी भी पूरी तरह से सख्त नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शेखपुरा जिले में बिना मास्क के चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि जिले में बिना मास्क चलने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जायेगा। इसको लेकर शेखपुरा जिले आज भी संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई की। इस दौरान बिना मास्क पकड़े गये लोगों से जिले में जुर्माना भी वसूला गया।
बिहार में कोरोना की वजह से अबतक 1268 लोगों की हुई मौत
बिहार में कोरोना वायरस से जान गवाने वालों की संख्या में भी एक बार फिर से तेजी होनी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। पटना में भी कोरोना संक्रमण की वजह से आज सामने आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी दी गई है। बिहार में अब कोरोना महामारी की वजह कुल मौतों को आंकड़ा 1268 पर जा पहुंचा है। बिहार में वर्तमान में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.15 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कल की रिपोर्ट में सूबे कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 97.11 था। बिहार में बीते 24 घंटों में 567 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में अब तक 2 लाख 29 हजार 365 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों में कुल 1,29,984 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच हुई है। बिहार में अबतक 1 करोड़ 47 लाख 94 हजार 415 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की जा चुकी है। बिहार में वर्तमान में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5464 है।
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 1, 2020
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,29,984🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,29,365 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 5464 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.15 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/elqba5SfB7
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS