Coronavirus: बिहार में आज दो बीमार लोगों की मौत, कई जिलों में कोरोना का कहर बरकार

Coronavirus: बिहार में आज दो बीमार लोगों की मौत, कई जिलों में कोरोना का कहर बरकार
X
कोरोनावायरस: बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना वारस की वजह से दो लोगों की मौतें हो गई हैं। वहीं सूबे में आज कोरोना के 439 नये मामले सामने आये हैं।

Coronavirus: बिहार में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बीते कई दिनों लगातार अपना कहर बरपा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में बिहार में दो कोरोना संक्रमित लोगों की मौतें हो गई हैं। बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से जान गवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1297 की संख्या पर जा पहुंचा है। इसमें से सबसे ज्यादा मौतें 236 बिहार के पटना जिले में हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 97.20 प्रतिशत बताई जाती है। जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में 669 लोग कोरोना महामारी से स्वस्थ होने में कामयाब हुये हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों में कुल 1 लाख 25 हजार 904 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच की गई। बिहार में अबतक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2 लाख 32 हजार 438 पर पहुंच गई है। वहीं बिहार में अब कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5392 बताई जाती है।

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में बिहार में 439 कोरोना वायरस के नये मामले सामने आये हैं। बिहार में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 39 हजार 126 पर जा पहुंची है। पटना जिले में अब भी प्रदेश के हर जिले से ज्यादा प्रतिदिन नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटों में पटना में 170 नये लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। अब पटना कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हजार 584 पर जा पहुंची है।



Tags

Next Story