Coronavirus: बिहार में आज मिले 585 नये बीमार, जानें अपने जिले के आंकड़े

Coronavirus: बिहार में आज मिले 585 नये बीमार, जानें अपने जिले के आंकड़े
X
कोरोनावायरस: बिहार में आज कोरोना संक्रमण के 585 नये मामले सामने आये हैं। बिहार में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 39 हजार 426 पर जा पहुंची है।

Coronavirus: बिहार में बढ़ती सर्दियों के साथ ही एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के नये मामलों ने भी तेजी पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में बिहार में 585 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये। बिहार में इससे पहले कल सामने आई रिपोर्ट में 573 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 39 हजार 426 के आंकड़े पर जा पहुंची है। बिहार में वर्तमान में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5,967 बताई जाती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 97.20 प्रतिशत के करीब है।

पटना में आज 261 नये लोग कोरोना संक्रमित पाये गये

बिहार की राजधानी पटना में भी लगातार कोरोना संक्रमण के नये मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार पटना जिले में बीते 24 घंटों में 261 नये लोग कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। इस आधार पर पटना में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हजार 412 के आंकड़े पर जा पहुंची है। कल पटना में बीते 24 घंटों मे 197 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसके अलावा आज बिहार के कैमूर जिले 26 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस आधार पर कैमूर जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1955 हो गई है।



Tags

Next Story