Coronavirus : पटना एम्स में 2 संक्रमितों ने तोड़ा दम, अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप

Coronavirus : पटना एम्स में 2 संक्रमितों ने तोड़ा दम, अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप
X
Coronavirus : बिहार में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते पटना एम्स में बीते 24 घंटे में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में बिहार में भी रिकॉड तोड़ मरीज सामने आए हैं।

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से हालात बेकाबू होते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार राजधानी पटना स्थित एम्स (Patna AIIMS) अस्पताल में बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) दो मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इसके अलावा बीते 4 दिन के अंदर पटना एम्स में 6 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौतें (Deaths of corona positive people) हो गई हैं। वहीं बिहार में कोरोना संक्रमण के पुराने रिकॉर्ड टूटने लगे हैं और नए संक्रमितों के रिकॉर्ड बनने लगे हैं। जानकारी के अनुसार बिहार में बीते 24 घंटे में एक दिन में 1527 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना एम्स में कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों में एक 24 साल का युवक हैं। वहीं दूसरे 45 वर्षीय शख्स है। दोनों पटना एम्स में इलाज के दौरान मौत हुई है। एक दिन में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने की वजह से पटना एम्स में हड़कंप का माहौल कायम है।

बताया जा रहा है कि परिजन कोरोना संक्रमितों की मौत हो जाने के बाद उनके शवों को साथ ले जाने की जिद करने लगे। वहीं कोविड प्रोटोकॉल के तहत पटना एम्स प्रशासन परिजनों को शव नहीं सौंप सका। पटना एम्स के नोडल ऑफिसर डॉ संजीव सिन्हा ने कहा कि अस्पताल में बीते 4 दिनों में अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। यह भी जानकारी मिली है कि पटना में पीएमसीएच और एनएमसीएच में भी बीते कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की मौत होने लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पूरे बिहार में अबतक कोविड 19 बीमारी की वजह से 1593 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पटना में मिले सबसे ज्याद 522 मरीज मिले

बिहार में बीते 24 घंटे में जहां रिकॉर्ड 1527 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं राजधानी पटना में भी बीते 24 घंटे में 522 नए कोविड 19 केस मिले। पटना में अन्य जिलों में सबसे ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। गया जिले में 24 घंटे में 128 नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिले।

Tags

Next Story