Coronavirus: आज बिहार में मिले कुल 412 मरीज, सूबे में बीते 24 घंटों में 6 लोगों की मौत

Coronavirus: आज बिहार में मिले कुल 412 मरीज, सूबे में बीते 24 घंटों में 6 लोगों की मौत
X
Coronavirus: बिहार में आज 412 नये कोरोना मरीज सामने आये। वहीं बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 6 लोगों की मौत भी हो गई है।

Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में सोमवार को 412 नये लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव सामने आई है। इस आधार पर बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 31 हजार 044 जा पहुंचा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई। इस आधार पर बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 1227 लोग जान गवा चुके हैं। वहीं बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.25 बताया जाता है।

भाजपा नेता मंगल पाण्डेय ने ट्वीट कर बताया कि बिहार में बीते 24 घंटे में 480 मरीज हुए स्वस्थ भी हुये हैं। इस आधार पर सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 2 लाख 24 हजार 701 पर पहुंच गया है। मंगल पाण्डेय के ट्वीट के अनुसार राज्य में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 5,115 है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में विगत 24 घंटे में कुल 1,06,055 टेस्ट ट्यूब (Test tube) सैम्पल की जांच हुई है। जानकारी के मुताबिक बिहार में अब तक कुल 1 करोड़ 37 लाख 43 हजार 532 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर जांच की जा चुकी है।

पटना में बीते 24 घंटों में दो लोगों की कोरोना की वजह से हुई मौत

वहीं बिहार की राजधानी पटना में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पटना में सोमवार को 155 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित सामने आई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वहज से पटना में दो लोगों की मौत भी हो गई।


Tags

Next Story