Coronavirus : सीएम नीतीश ने बिहार के लोगों के वापस लौटने की उम्मीद जताई, अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश

Coronavirus : सीएम नीतीश ने बिहार के लोगों के वापस लौटने की उम्मीद जताई, अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश
X
Coronavirus : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज पटना समेत राज्य के सभी जिलों के बड़े अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। नीतीश ने प्रदेश के सभी लोगों को कोरोना टीकाकरण और जांच के लिए प्रेरित करने को लेकर जोर दिया।

Coronavirus : बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में लगातार बढ़ रहे खतरे के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलों के बड़े अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से बैठक की। सीएम नीतीश कुमार के साथ इस बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ऐसे लोगों पर सबसे ज्यादा ध्यान देने पर जोर दिया जो हालिया दिनों में महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से (जहां कोविड -19 के नए मामलों की संख्या अधिक है) बिहार वापस लौटे हैं, या वापस आ रहे हैं। सीएम नीतीश ने अन्य राज्यों से बिहार लौट रहे लोगों की कोरोना जांच कराने एवं प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) बनाने का भी निर्देश दिया।

चमकी बुखार को लेकर भी अलर्ट रहे विभाग

सीएम नीतीश ने आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तरह से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अधिकारियों को कोरोना महामारी के साथ ही चमकी बुखार, एईएस को लेकर भी अलर्ट रहना होगा। बैठक में सीएम नीतीश ने जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। उन जिलों की भी विस्तार से जानकारी ली।

हेल्थ केयर वर्कर कराएं कोरोना जांच

नीतीश कुमार ने सभी हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर से भी करोना जांच करवाने का निर्देश दिया है। क्योंकि ये सभी कोरोना संक्रमण से निपटने के कार्यों में लगे हुए हैं। इसके अलावा इनके करीबी लोगों की भी कोरोना जांच करवाने के लिए कहा है।

सार्वजनिक जगहों पर लोगों की ज्यादा भीड़ ना पहुंचे

सीएम नीतीश कुमार ने बतया कि देश के दूसरे राज्यों में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वजह से ऐसे राज्यों से बिहार के लोगों के वापस लौटने की उम्मीदें हैं। इस बात पर गौर रखते हुए प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था तैयार रखने के लिए कहा गया है। राज्य भर में ज्यादा से ज्यादा करोना जांच करने को कहा। सार्वजनिक जगहों पर लोगों की ज्यादा भीड़ ना पहुंचे। वहीं कोरोना के गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराए जाने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से अपने पूर्व अनुभवों के आधार पर कोरोना के खिलाफ रणनीति बनाकर कार्य करने के लिए कहा है।

Tags

Next Story