सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल

सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल
X
बिहार में बीते कई दिनों से कोरोना कहर बरपा रहा है। आए दिन डॉक्टर भी मरीजों के परिजनों के गुस्से का शिकार बन रहे हैं। ऐसे ही एक मामला गोपालगंज के सरकारी अस्पताल से सामने आया है।

बिहार (Bihar) में कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच प्रतिदन कई लोगों की मौतें हो रही हैं। वहीं कोरोना मरीजों (Corona patients) के परिजनों द्वारा डॉक्टरों के साथ भी बदसलूकी कर दिए जाने की खबरें आती रहती हैं। अब ऐसा ही एक ताजा मामला बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले से समाने आया है।

यहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद परिवार के लोगों ने जमकर बवाल काटा है। गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital of Gopalganj) में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जब एक एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरीज के परिजनों ने डॉक्टर (doctor) के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ड्यूटी छोड़ भाग खड़े हो गए। इस वजह से अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों की परेशानी भी बढ़ने (Patients troubles also increase) लगी। हंगामे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार गोपालगंज सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी विजयपुर गांव निवासी 65 वर्षीय मोतीचंद्र प्रसाद चौरासिया को सांस लेने में दिक्कत थी। परिजन उन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर आए, जहां उनको डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती कर लिया। लेकिन इलाज के क्रम में इनकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ इलाज के दौरान लापरवाही बरतने और इंजेक्शन देने के बाद मरीज की मौत होने का आरोप लगाकर अस्पताल में बवाल काटा।

Tags

Next Story