Coronavirus: बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, आज भी कोरोना की वजह से 5 की हुई मौत

Coronavirus: बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, आज भी कोरोना की वजह से 5 की हुई मौत
X
Coronavirus: बिहार में लगातार तीन दिनों से प्रतिदिन कोरोना संक्रमण की वजह से 5 लोगों की मौत हो रही है। सूबे में आज भी कोरोना की वजह से 5 लोगों की मौत हुई।

Coronavirus: बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में लगातार तीन दिनों से कोरोना वायरस की वजह से 5-5 लोगों की प्रतिदिन मौतें हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को भी बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना महामारी की वजह से पांच लोगों की जानें गई हैं। इससे पहले भी बीते शुक्रवार और गुरुवार को भी कोरोना महामारी की वजह से सूबे मे 5 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं बिहार में अब कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1253 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब प्रतिदिन सामने आने वाले कोरोना संक्रमित मामले भी तेजी से बढ़ने शुरू हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में बिहार में 713 नये कोरोना मरीज सामने आये। वहीं बिहार में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 34 हजार 553 पर जा पहुंची है। इससे पहले बिहार में शुक्रवार को 698 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव सामने आई थी।

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.08 है। वहीं बिहार में अब कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5585 है। बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना महामारी से बीते 24 घंटें में 668 मरीज भी स्वस्थ हुये। बिहार अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 2 लाख 27 हजार 714 मरीज ठीक हो चुके हैं। बिहार में विगत 24 घंटे में कुल 1,36,770 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच भी हुई। बिहार में अब तक कुल 1 करोड़ 44 लाख 12 हजार 044 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर जांच हो चुकी है।

पटना में बीते 24 घंटों में सामने आये 267 नये कोरोना संक्रमित मरीज

बिहार की राजधानी पटना में भी प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी एक बार फिर से तेजी बढ़ने का सिलसिल शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में पटना में 267 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये। वहीं पटना में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में 180 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी। पटना में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 41781 पर जा पहुंची है। वहीं पटना में वर्तमान में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1843 बताई जाती है। पटना में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 322 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।



Tags

Next Story