Coronavirus : पूर्णिया में दो दिन का आंशिक लॉकडाउन लगा, डीएम बोले- जनता का सहयोग है जरूरी

Coronavirus : पूर्णिया में दो दिन का आंशिक लॉकडाउन लगा, डीएम बोले- जनता का सहयोग है जरूरी
X
बिहार के पूर्णिया में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी चीजों को छोड़ पूर्णिया में शनिवार और रविवार को आंशिक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है। डीएम राहुल कुमार का कहना है कि जब तक आम जनता का सहयोग नहीं मिलेगा, कोरोना पर काबू पाना कठिन है।

बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का तेजी से प्रसार जारी है। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस पर लगाम कसने के लिए पूर्णिया में जरूरी चीजों को छोड़ शनिवार और रविवार को आंशिक लॉकडाउन (Partial lockdown) का आदेश जारी किया गया है। पूर्णिया डीएम राहुल कुमार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जब तक आम जनता का सहयोग नहीं मिलेगा, तबतक कोरोना पर नियंत्रण पाना काफी कठिन है। डीएम ने बताया कि यातायात पर अभी तक किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। लेकिन यात्रा के दौरान वाहनों में यात्री सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगा कर ही चलें।

डीएम के अदेश के अनुसार पूर्णिया शहरी क्षेत्र में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को नगर निगम इलाके के सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। पूर्णिया में शनिवार की सुबह से ही लॉकडाउन का असर दिखने को मिल रहा है। शहर के भट्ठा बाजार में केवल जरूरी चीजों को छोड़कर ज्यादातर दुकानें बंद हैं। डीएम ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया गया है। पर जिस तेजी से नए कोरोना संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं। इसको लेकर नगर निगम क्षेत्र में सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है। इस समय में जरूरी सेवा की दुकानें जैसे किराना दुकान, सब्जी, फल, दवाई, दूध की दुकानें ही खुली रहेंगी।

डीएम ने राहुल कुमार ने कहा कि जब तक आम जनता का सहयोग नहीं मिलेगा, जब तक कोरोना संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि पुर्णिया में शाम 6:00 बजे के बाद सभी दुकानों को बंद करने का पहले ही आदेश निर्गत हो चुका है। यातायात पर अभी कोई रोक नहीं है। पर वाहनों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग मांस्क लगा कर ही यात्रा करें।

आपको बता दें बिहार में कोरोना वायरस की वजह से मौत के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार की शाम तक बीते 24 घंटे में राज्यभर में 54 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। पूरे बिहार मे 48 घंटे के अंदर ही 113 लोग कोरोना की वजह से काल के गाल में समा गए।

Tags

Next Story