Coronavirus Vaccination: महिला पत्रकार ने 'जलन बड़ी चीज है' लिखा तो राजद नेता कारी सोहैब को नहीं हुआ सहन

Coronavirus vaccination: बिहार समेत देशभर में आज से कोरोना वायरस से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। जिसकी तारीफ करने में महिला पत्रकार रुबिका लियाकत भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने लिखा कि विरोध के ट्वीट थमते नहीं और फख्र का एक ट्वीट दिखता नहीं। जलन बड़ी चीज है। जो सराहना बिहार युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब (Qari Sohaib) को सहन नहीं हुई। जिस पर उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर महिला पत्रकार के खिलाफ पलटवार किया। राजद नेता ने लिखा कि आखिर किस बात की मुबरकबाद? इस भीषण ठंड में पिछले 51 दिन से किसान बैठे हैं और इस बीच 120 से अधिक किसानों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं किसानों की मौतों पर एक संवेदना तक व्यक्त नहीं करने वालों को देशवासी लानत भेज रहे। वहीं राजद नेता ने लिखा कि किसानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त तो आप जैसे पत्तलकरों ने नहीं किया, लेकिन साहेब की तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे हैं।
आखिर किस बात की मुबरकबाद?
— Qari Sohaib कारी सोहैब قاری صہیب (@qarisohaibrjd) January 16, 2021
इस भीषण ठंड में पिछले 51 दिन से बैठे किसान व 120 से अधिक किसानों की मौत पर एक संवेदना तक व्यक्त नहीं करने वालों को देशवासी लानत भेज रहे।
किसानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त तो आप जैसे पत्तलकरो ने किया नहीं लेकिन साहेब की तारीफ़ में कसीदे पढ़े जा रही। https://t.co/JCewSf0eF2
रुबिका लियाकत ने लिखा- जलन बड़ी चीज है
देशभर ने जैसे ही आज कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ वैसे ही महिला पत्रकार रुबिका लियाकत ने निजी ट्विटर अकाउंट से इस अभियान की सराहना की। रुबिका लियाकत ने लिखा कि आज का दिन बहुत बड़ा है। किसी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए है। दुनिया का सबसे बड़ा अभियान कोरोना के खिलाफ शुरू हुआ है। एक मुबारकबाद का ट्वीट ही कर दिया होता तो अच्छा लगता। विरोध के ट्वीट थमते नहीं और फख्र का एक ट्वीट दिखता नहीं। जलन बड़ी चीज है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS