Coronavirus Vaccination: महिला पत्रकार ने 'जलन बड़ी चीज है' लिखा तो राजद नेता कारी सोहैब को नहीं हुआ सहन

Coronavirus Vaccination: महिला पत्रकार ने जलन बड़ी चीज है लिखा तो राजद नेता कारी सोहैब को नहीं हुआ सहन
X
Coronavirus vaccination: एक महिला पत्रकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान की तारीफ की। वहीं बिहार में राजद नेता कारी सोहैब को ये सहन नहीं हुआ और उन्होंने महिला पत्रकार के खिलाफ करारा तंज कस डाला।

Coronavirus vaccination: बिहार समेत देशभर में आज से कोरोना वायरस से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। जिसकी तारीफ करने में महिला पत्रकार रुबिका लियाकत भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने लिखा कि विरोध के ट्वीट थमते नहीं और फख्र का एक ट्वीट दिखता नहीं। जलन बड़ी चीज है। जो सराहना बिहार युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब (Qari Sohaib) को सहन नहीं हुई। जिस पर उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर महिला पत्रकार के खिलाफ पलटवार किया। राजद नेता ने लिखा कि आखिर किस बात की मुबरकबाद? इस भीषण ठंड में पिछले 51 दिन से किसान बैठे हैं और इस बीच 120 से अधिक किसानों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं किसानों की मौतों पर एक संवेदना तक व्यक्त नहीं करने वालों को देशवासी लानत भेज रहे। वहीं राजद नेता ने लिखा कि किसानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त तो आप जैसे पत्तलकरों ने नहीं किया, लेकिन साहेब की तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे हैं।

रुबिका लियाकत ने लिखा- जलन बड़ी चीज है

देशभर ने जैसे ही आज कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ वैसे ही महिला पत्रकार रुबिका लियाकत ने निजी ट्विटर अकाउंट से इस अभियान की सराहना की। रुबिका लियाकत ने लिखा कि आज का दिन बहुत बड़ा है। किसी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए है। दुनिया का सबसे बड़ा अभियान कोरोना के खिलाफ शुरू हुआ है। एक मुबारकबाद का ट्वीट ही कर दिया होता तो अच्छा लगता। विरोध के ट्वीट थमते नहीं और फख्र का एक ट्वीट दिखता नहीं। जलन बड़ी चीज है।

Tags

Next Story