हाईकोर्ट में 30 अप्रैल तक होगी वर्चुअल सुनवाई, कोरोना की वजह से लिया गया फैसला

बिहार (Bihar) में तेजी से कोरोना वायरस (Corona virus) के प्रसार का क्रम जारी है। कोरोना से प्रदेश में हर विभाग, हर आम और हर खास शख्स पूरी तरह से परेशान है। कोरोना की वजह से न्यायिक व्यवस्था (Judicial system) भी प्रभावित हो रही है। इसी को लेकर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के संबंध में नया नोटिस जारी हुआ है। नोटिस के अनुसार पटना उच्च न्यायालय अब 30 अप्रैल तक वर्चुअल चलेगा। इसी अप्रैल महीने में ही पटना हाईकोर्ट में एक बार फिर से फिजिकल की जगह वर्चुअल कोर्ट शुरू किया गया था। पहले नोटिस के अनुसार पटना हाईकोर्ट में 6 अप्रैल से 17 अप्रैल तक वर्चुअल कोर्ट का संचालन होना था। लेकिन कोरोना का तेजी से प्रसार जारी है। इस लिए नया नोटिस सामने आया है। नए नोटिस में अब 30 अप्रैल तक वर्चुअल कोर्ट से मामलों पर सुनवाई का निर्देश जारी किया गया है।
आपको बता दें पिछली 4 जनवरी से हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट की शुरुआत की गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण एक बार फिर से फैलने लगा। इसको देखते हुए हाईकोर्ट में वर्चुअल कोर्ट की शुरुआत फिर से कर दी गई। साथ ही पटना हाईकोर्ट परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
होना चाहिए स्थाई इंतजाम: योगेश चंद्र वर्मा
वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से मामलों की सुनवाई किये जाने पर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा का कहना है कि वर्चुअल कोर्ट कोई स्थायी समाधान नहीं है। यह सिर्फ टेम्प्रोरी व्यवस्था हो सकती है। उन्होंने कहा कि और अधिक सुरक्षित एवं उपाय कर फिजिकल कोर्ट से केसों पर सुनवाई की जानी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS