ननद-ननदोई ने भौजाई को डायन बताकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, खबर पढ़कर रह जाएंगे सन्न

बिहार के शेखपुरा जिले कोरामा थाना इलाके से एक सनसनखेज वारदात सामने आई है। मुरारपुर गांव में बेरहम ननद और ननदोई ने मिलकर अपनी भौजाई को डायन बताकर पीट-पीटकर दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। हत्या की यह वारदात शेखपुरा जिले के कोरामा थाना इलाके के मुरारपुर गांव की बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे ननद और ननदौई (ननद के पति) को गांव के लोगों ने पकड़ने के लिए करीब 10 किलोमीटर तक उनका पीछा किया। लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक महिला की पहचान मुरारपुर गांव निवासी रीता देवी पति मुन्ना पंडित के तौर पर की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अकबरपुर थाना के घुमैल गांव निवासी रंजीत पंडित के साथ ननद बेबी देवी का विवाह करीब 11 साल पहले हुआ था। विवाह को इतना समय बीत जाने के बाद भी ननद ने कोई संतान को जन्म नहीं दिया। इस पर ननद बेबी देवी एक तांत्रिक के पास पहुंची। तांत्रिक ने उसकी भौजाई को डायन बता दिया और संतान नहीं होने के लिए भी उसे ही जिम्मेवार ठहरा दिया। तांत्रिक की बातों पर विश्वास कर ननद बेबी देवी ने अपने पति रंजीत के साथ मिलकर अपनी भौजाई की निर्मम हत्या कर दी।
मुरारपुर गांव में दिनदहाड़े हुई महिला की हत्या से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वारदात स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। मामले के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की हत्या के पीछे कई तरह की बातें निकलकर सामने आ रही हैं। पुलिस ने मृतक महिला के माता-पिता को बुला लिया है। कोरामा थाना पुलिस हत्या मामले को लेकर सभी एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है। साथ ही पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों अरेस्ट कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण ज्ञात हो सकेंगे। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि बेबी देवी जब भी गांव आती थी तो वह अपनी भौजाई के साथ मारपीट करती थी।
आरोपियों ने महिला को कमरे में बंद करके बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
ग्रामीणों की जानकारी के मुताबिक ननद बेबी देवी व उसके पति रंजीत ने भौजाई को एक कमरे में बंद कर दिया। आरोपी ननद ने वारदात को अंजाम देने से पहले महिला के 4 छोटे बच्चों को किसी बहाने से घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद दोनों ने कमरे में बंद भौजाई को लात-घूंसों से जमकर पीटा। इस दौरान पीड़िता की सास घर की छत पर बैठी हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS