ट्रैक्टर का टायर फटने से घर के द्वार पर बैठे पति-पत्नी की मौत, आक्रोशित लोगों ने विरोध में रोड किया जाम

बिहार (Bihar) के खगड़िया (Khagaria) जिले में सोमवार को ट्रैक्टर का टायर फटने (Tractor tire burst) से एक दर्दनाक दुर्घटना (painful accident) हो गई है। यह घटना जिले के चौथम थाना इलाके स्थित पटेलनगर गांव के निकट की बताई जा रही है। यहां ट्रैक्टर का टायर फट जाने की वजह से पति और पत्नी की मौत (husband and wife death) हो गई है। इस हादसे में शख्स के घायल होने की भी खबर है। यह हादसा नेशनल हाईवे-107 पर हुआ। मृतकों में पटेल नगर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय शंभू साह और उसकी 52 वर्षीय पत्नी फुदा देवी शामिल है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव के लोगा और परिजन आक्रोशित हो गए। जिन्होंने पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए लेकर नेशनल हाईवे-107 पर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर चौथम सीओ भरत भूषण सिंह और थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे। जिन्होंने नेशनल हाईवे से जाम को हटवाने की कोशिश की। पर मुआवजे की मांग पर अड़े आक्रोशित ग्रामीण वहां पर घंटों जमे रहे।
बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदा एक ट्रैक्टर चौथम थाना इलाके स्थित सोनवर्षा घाट की तरफ जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे-107 पर पटेल नगर गांव के निकट ट्रैक्टर की ट्रॉली का टायर अचानक से फट गया। तुरंत टायर का रिम उड़कर घर के द्वार पर बैठे शंभु साह और उसकी पत्नी के ऊपर जाकर गिरा। इस दौरान दंपति को इतनी गंभीर चाटें लगी कि दोनों ने ही घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान पास में खड़ा एक युवक भी जख्मी हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए सोनवर्षा घाट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में चीख पुकार मची हुई है।
हादसे के थोड़ी देर में ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। साथ ही ग्रामीणों ने दोनों शवों को नेशल हाईवे पर रख लिया और सड़क को जाम कर दिया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा। मामले पर चौथम थाना अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस (Police) ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि मौके पर जाम को खुलवाने की कोशिशें चल रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS