नाबालिग से रेप और तीन की निर्मम तरीके से हत्या, कोर्ट ने सजाई उम्रकैद की सजा

भागलपुर (Bhagalpur) के झंडापुर में 25 नवंबर 2017 एक नाबालिग के साथ रेप(Rape) की घटना को आरोपी ने अंजाम दिया। इस दौरान परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। घटना में नाबालिग भी गंभीर रूप से घायल हुई थी। माथे पर चोट लगने की वजह से वह कोमा में चली गई थी। इस मामले में स्पेशल पॉक्सो कोर्ट (Special Poxo Court) ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। उसे अब अंतिम सांस तक जेल में ही रहना होगा। साथ ही कोर्ट ने पीड़िता को 20 लाख और उसके दोनों भाइयों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का भ्ज्ञी निर्देश दिया।
आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप करने के बाद उसको भी मारने का प्रयास किया। उसके माथे पर हथियार (Weapon) से हमला किया और पीट—पीटकर अधमरा कर दिया। वह करीब एक माह तक कोमा में रही। हालांकि, पुलिस की तरफ से पीड़िता को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थीं। पुलिस ने नाबालिग से रेप और तीन की हत्या का मामला दर्ज किया था। बाद में एससी-एसटी कोर्ट (SC-ST Court) में ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) के बयान नाबालिग के दर्ज हुए।
हत्याकांड और रेप (Murder and Rape) के मामले में तीन साल पहले ही तीन को उम्रकैद हो चुकी है। अब एक बार फिर से स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने एक अन्य दोषी अमन कुमार झा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। स्पेशल जज एमपी सिंह (Special Judge MP Singh) ने उसे जेल में अंतिम सांस तक रहने की सजा सुनाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS