पत्रकार विकास रंजन हत्या मामला: कोर्ट ने LJP नेता समेत 13 को सुनाई उम्र कैद की सजा, एक फरार घोषित

व्यवहार न्यायालय रोसड़ा के एडीजे प्रथम कोर्ट ने बुधवार को समस्तीपुर (Samastipur) के पत्रकार विकास रंजन के हत्या मामले (Journalist Vikas Ranjan murder case) 13 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा (life sentence) सुनाई। बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में पत्रकार विकास रंजन की नवंबर 2008 में घर जाते वक्त गोली मारकर हत्या की गई थी। कोर्ट ने इन सभी 13 आरोपियों को हत्या (Murder) व षड्यंत्र रचने के आरोपों में पहले ही दोषी ठहरा दिया था। सजा के ऐलान से पहले ही कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे। मामले में सजा पाने वालों में एलजेपी (LJP) प्रखंड अध्यक्ष स्वयंवर यादव, शूटर कृष्ण कुमार यादव उर्फ बड़कू यादव, चकथात पश्चिम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह शामिल हैं। वहीं केंस में फरार एक आरोपी मोहन यादव के घर की कुर्की जब्ती का आदेश देने के अलावा उसकी पत्रावली को ट्रायल के लिए अलग कर दिया गया है।
पत्रकार विकास रंजन की हत्या वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब वह अपने कार्यालय से घर जाने के लिए बाइक में चाबी लगा रहे थे। मामले को लेकर विकास रंजन के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा शुरू हुआ। हाल में ही 15 सितंबर को कोर्ट ने हत्या मामले 13 आरोपियों को दोषी ठहराया था। कोर्ट ने कई आरोपियों को आर्म्स एक्ट में दोषी ठहराया था। इस मामले में कुल 15 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए। जिसमें 5 कांड अनुसंधानक, पत्रकार की पत्नी, ससुर और पिता के बयान शामिल हैं।
इन लोगों के खिलाफ हुआ सजा का ऐलान
हत्या मामले में सजा पाने वालों में हसनपुर थाना इलाके स्थित बसतपुर के रहने वाले उमाकांत चौधरी, राजीव रंजन उर्फ गुड्डू, विधानचन्द्र राय, प्रियरंजन उर्फ टिन्नू, मनेंद्र कुमार चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, बेगूसराय जिला के चेरियाबरियारपुर थाना इलाके स्थित नारायण पीपर के रहने वाले रामउदय राय, राजीव राय और संजीव राय, बिथान थाना क्षेत्र स्थित लरझा के रहने वाले मोहन यादव, यहीं के कृष्ण कुमार यादव उर्फ बड़कू यादव, बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना स्थित हरदिया के रहने वाले बबलू सिंह, चेरियाबरियारपुर थाना स्थित कुंभी के रहने वाले संतोष आनन्द सिंह और रोसड़ा थाना इलाके स्थित महुली के रहने वाले स्वयंवर यादव शामिल हैं। स्वयंवर यादव की पत्नी वर्तमान में मोहिउद्दीननगर नगर (पूरब) की मुखिया हैं। बड़कू यादव इन दिनों हत्या के एक केस में उम्र कैद की सजा काट रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS