तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को सौंपी पूरी क्राइम रिपोर्ट, बोले- नीतीश राज से अच्छा था राजद शासन काल

तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को सौंपी पूरी क्राइम रिपोर्ट, बोले- नीतीश राज से अच्छा था राजद शासन काल
X
Bihar Crime Report: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बिहार राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की। जहां तेजस्वी यादव ने उन्हें बताया कि बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। सूबे में अपराधी हत्या, रेप और अपहरण जैसी वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं।

बिहार क्राइम रिपोर्ट: बिहार में बीते कुछ दिनों में लूट, हत्या, रेप और अपहरण की वारदातों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। वहीं बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था से चिंतित नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और उनको राज्य की स्थित से अवज्ञत कराया। तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के राज में बिहार में राजद के शासन काल के मुकाबले दुगुने आपराधिक मामले हो जाने के आरोप लगाए हैं। राजद नेता ने इस सब के बीच नीतीश कुमार पर लापरवाह बने रहने का भी आरोप लगाया है।

तेजस्वी यादव ने ज्ञापन में नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि नीतीश कुमार लगातार जितनी समीक्षा बैठक कर रहे हैं, उतना ही अपराध बढ़ता जा रहा है। सूबे में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन सभी स्थितियों के बीच नीतीश कुमार ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य के मुखिया नीतीश कुमार से जब बढ़ते क्राइम मामलों को लेकर प्रश्न किया जाता है तो वे केवल एक यही जवाब देते हैं कि 2005 से पहले बिहार के क्या हालात थे? वो उत्तर देने के बाद उलटे मीडिया कर्मियों से ही प्रश्न करने लग जाते हैं।

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार पुलिस के दावे नीतीश कुमार के दावों की पोल खोलते हैं। बिहार पुलिस के अनुसार, 2004 में 1 लाख 15 हजार 216 आपराधिक मामले दर्ज हुए थे। वहीं नीतीश के राज में 15 वर्ष बाद साल 2019 में क्राइम के मामले बढ़कर 2 लाख 69 हजार 096 पर पहुंच गए हैं। इससे साफ होता है कि नीतीश कुमार के शासन में राजद राज के मुकाबले क्राइम की वारदातें बढ़कर दुगुने पर जा पहुंची हैं। दूसरी ओर नीतीश कुमार स्थिति से निपटने की जगह पर जुमले गढ़ने, रटने और मनगढ़ंत इतिहास को खोदने में व्यस्त हैं। तेजस्वी यादव ने रूपेश सिंह की हत्या समेत अन्य मामलों की स्थिति से भी राज्यपाल जी को अवगत कराया।

तेजस्वी यादव ने बिहार पुलिस को भी निशाने पर लिया। एनसीआरबी डाटा के अनुसार, साल 2020 में 3138 हत्या और 1450 बलात्कार की वारदातें घटी हैं। सूबे में क्राइम वीभत्स से वीभत्म रूप में पहुंच चुका है। इनकी नाक के नीचे दिन दहाड़े और सरेआम बदमाश लोगों की हत्याएं कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन मुखदर्शक बना हुआ बैठा है।

Tags

Next Story