जेल से अवैध शराब कारोबार चला रहे कुख्यात बदमाश, मामला दर्ज होने पर जेल प्रशासन पर उठे सवाल

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब बिक्री और तस्करी जारी है। कुछ दिनों पहले एक्साइज एसपी के वायरल पत्र ने बिहार में शराबबंदी की पोल खोल दी थी। जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहार सरकार के खिलाफ करारे हमले बोले थे।
वहीं अब ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है। मुजफ्फरपुर जिले में जो अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी है, उसको लेकर कांटी पुलिस ने जेल प्रशासन को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। क्योंकि कांटी थाना पुलिस ने जेल में बंद एक कुख्यात बदमाश के खिलाफ जेल में बंदी रहते हुए वहां से अवैध शराब का कारोबार चलाने के संबंध में मामला दर्ज किया है। जिसके बाद से ही मुजफ्फरपुर जेल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है।
कांटी थाना पुलिस की ओर से दर्ज मामले के अनुसार, जेल में बंद इन कुख्यात बदमाशों की बाहर के माफियाओं से मोबाइल फोन पर बातचीत होती थी। मामले पर जेल अधीक्षक का कहना है कि इसके लिए कांटी थाना पुलिस को सबूत उपलब्ध कराने होंगे। इस पूरे मामले को आईजी व मुजफ्फरपुर एसएसपी ने संज्ञान में लिया है। वहीं इन दोनों वरिष्ठ पुलिस अफसरों मामले को अति संवेदनशील करार देते हुए इसको लेकर जांच-पड़ताल करने की बात कही है। कांटी पुलिस ने जेल से ही मोबाइल के जरिए शराब का अवैध कारोबार चलाने का दावा किया है। इस मामले को लेकर कांटी थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने केस भी दर्ज कर लिया है। इस दर्ज एफआईआर में केंद्रीय कारागार में बंद कुख्यात शराब माफिया उमेश राय कथैया थाना, असवारी बरंगरिया समेत अन्य बदमाशों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद से ही जेल प्रशासन व जिला प्रशासन के दावों के खिलाफ सवाल उठ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS