बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया नक्सली का भाई, मामले पर स्थानीय लोग उग्र और परिजन चुप

कोरोना (Corona) की वजह से लगे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भी बिहार (Bihar) में अपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ताजा आपराधिक वारदात गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र से सामने आई है। यहां पर बदमाशों ने चकरबंधा महुराव गांव निवासी 52 साल छोटू पासवान पिता नागेश्वर पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी (Shot dead) है। हत्या (Murder) की वारदात से स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे हैं और उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर मृतक के परिवार के लोगों के बीच चीख पुकार मच गई है। मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस (Police) पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है।
बेखौफ बदमाशों (Fearless miscreants) ने हत्या की वारदात को रविवार की सुबह करीब सात बजे अंजाम दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर छोटू पासवान को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद मृतक के परिजन डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 को इमामगंज डुमरिया मोड़ के निकट सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने कई राहगीरों के साथ मारपीट भी की। वहीं इस हत्या की वारदात के बारे में ना कोई पुलिस अधिकारी और ना ही मृतक के परिजन कुछ भी बोलने के लिए तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक छोटू पासवान नक्सली नेता गौतम पासवान का सगा भाई था। हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया गया, यह कारण अभी साफ नहीं हो सका है। वैसे जिस प्रकार बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, वो किसी पुरानी रंजिश की ओर इशारा करती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS