साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी का पिता से हमेशा के लिए छूट गया साथ, इन्हें बचाने के लिए रच डाला था ये कारनामा

बिहार (Bihar), दरभंगा (Darbhanga) समेत पूरे देशभर में साइकिल गर्ल (cycle girl) के तौर पर जानी जाने वाली ज्योति कुमारी ने अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया है। बेटी ने अपने बीमार पिता को बचाने के लिए बीते साल लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान 1200 किमी साइकिल से यात्रा की थी। लेकिन अब साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी के पिता का निधन (Cycle Girl Jyoti Kumari father dies) हो गया है। जानकारी के अनुसार साइकिल गर्ल ज्योती कुमारी (Cycle Girl Jyoti Kumari) के पिता मोहन पासवान का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार सुबह को दरभंगा के सिरहुल्ली स्थित पैतृक आवास में आखिरी सांस ली। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है।
याद रहे दरभंगा के सिरहुल्ली गांव की निवासी ज्योति कुमारी का नाम पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान उस वक्त चर्चा में आया था, जब वो अपने बीमार पिता को नई दिल्ली से 500 रुपये में खरीदी गई साइकिल पर सवार करके 1200 किलोमीटर का सफर करके बिहार पहुंची थी। इस दौरान ज्योति ने 7 दिनों तक साइकिल चलाई थी। ज्योति कुमारी के इस साहस की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ने सराहना की थी। जिसके बाद देश भर में ज्योति का नाम साइकिल गर्ल के रुप में प्रसिद्ध हो गया। ना सिर्फ खेल मंत्रालय, बल्कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ज्योति कुमारी के साहस की सराहना की।
बीमार पिता को साइकिल की बैक स्टैंड पर सवार करके दिल्ली से बिहार आने की घटना के बाद रातों रात ज्योति कुमारी की पूरी जिंदगी बदल गई। लोगों के सहयोग से ज्योति कुमारी के परिवार की पूरी जिंदगी बदल गई। जिस पिता को बचाने के लिए होनहार बिटिया ज्योति कुमारी ने इतनी मेहनत की, अब उन्हीं पिता से ज्योति का हमेशा के लिए साथ छूट गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS